यूँ ही नहीं ये है भारत का सबसे साफ़ गांव, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे ‘वाह’
भारत में कुल छह लाख से भी अधिक गांव है, हर गांव की अपनी कहानी और वहाँ का रीती रिवाज है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इतने गांव में भारत का सबसे साफ़ और स्वच्छ गांव कौन सा है?
अगर नहीं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है, आज हम भारत के सबसे साफ़ सुथरे गांव की वर्चुअल यात्रा करेंगे और इस गांव से जुड़ी तमाम बातों को जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

मेघालय में स्थित मावलिननॉन्ग को “भगवान का अपना बगीचा” कहा जाता और इसी गांव को डिस्कवर इंडिया द्वारा “एशिया के सबसे स्वच्छ गांव” की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
स्वच्छता इसका प्रमुख प्रमाण है, लेकिन इसके अलावा भी यहां बहुत कुछ है। सौ प्रतिशत साक्षरता दर से लेकर महिलाओं के लिए भी यहां काफी कुछ किया गया है।

ये भी पढ़ें: ये है भारत का पहला Smart Village, तस्वीरें देख यही बसने को हो जाएंगे तैयार
यह गांव मेघालय के खासी हिल्स जिले में स्थित हैं, यहां के लोग अपने गांव और घर की साफ सफाई का काफी ध्यान रखतें हैं ।यहां के सभी लोग पढ़े लिखे हैं।यहां पर पेड़ों की जड़ो से बना एक पुल भी है जो काफी पुराना है।

गांव के लगभग हर घर में शौचालय की व्यवस्था है, घर के बाहर और सार्वजनिक स्थलों पर बांस के खास बॉक्स रखे गए है जिसमें कचरा डाला जाता है। यहां अगर किसी को रास्ते में कूड़ा पड़ा हुआ दिखाई देता है, तो वो उठाकर उसे कूड़े में डालने की जिम्मेदारी समझते हैं।
ये भी पढ़ें: सैर-सपाटे के लिए खौलते ज्वालामुखी के पास जा रहे लोग, जाने कितना खतरनाक है ये?

इस गांव में हर उस प्लास्टिक पर बैन है, जिसे आसानी से रिसाइकिल नहीं किया जा सकता। इसके अलावा गांव की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यहां धूम्रपान करना भी बैन है, यही नहीं, अगर कोई स्मोक करते हुए दिखता भी है, तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है।

सबसे स्वच्छ गांव होने के साथ साथ यह गांव टूरिज्म के लिहाज से भी काफी समृद्ध है, यह एक द स्काई व्यू है जो काफी खूबसूरत स्थान है। इस साइट में एक देखने का टॉवर है जो पचहत्तर फीट ऊंचा है और पूरी तरह से बांस से बना है।

भारत बांग्लादेश सीमा के पास स्थित होने की वजह से टॉवर के ऊपर से बांग्लादेश को भी देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस गांव से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर ही उमनगोत या डौकी नदी बहती है जो भारत के सबसे साफ़ नदी के रूप में गिनी जाती है।
ये भी पढ़ें: शीशे सा साफ है भारत की इस नदी का पानी, बहते जल में देख सकते हैं खुद की झलक

यह गाँव अच्छी सड़कों द्वारा सभी प्रमुख शहर से जुड़ा हुआ है। इस गांव से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा शिलांग में है जो कि लगभग 80 किलोमीटर दूर है। गुवाहाटी मुख्य गांव से 172 किमी दूर मावलिननॉन्ग का निकटतम रेलवे स्टेशन है।
जब भी भारत में सबसे अच्छे गांवों की खोज करने की बात आती है तो इस खूबसूरत गांव को पूरी तरह से अपनी चेकलिस्ट पर रखना चाहिए और आपको भी इस गांव की यात्री जरूर करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों पर मिलेगा विदेशों वाला फील, नजारा देखकर नहीं होगा यकीन