शीशे सा साफ है भारत की इस नदी का पानी, बहते जल में देख सकते हैं खुद की झलक
वैसे तो भारत की लगभग हर नदी आज के दौर में काफी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की एक नदी ऐसा भी है जिसे सबसे साफ नदी का टैग मिला हुआ है।
जी हाँ, भारत के ही मेघालय राज्य में एक ऐसी नदी है जिसका पानी बिलकुल शीशे जैसा साफ़ है। इस नदी में नाव पर सवारी करने पर ऐसा लगता है मानों कांच पर नाव चल रही हो।
View this post on Instagram
जी नदी की हम बात कर रहे है उसका नाम है उमनगोत, इसे डौकी (Dawki River) के नाम से भी जाना जाता है। पर्यटकों द्वारा इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की गई तो देखते ही देखते इसकी चर्चा होने लगी।

यह नदी भारत- बांग्लादेश सीमा के पास एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का दर्जा प्राप्त गांव मॉयलननोंग से गुजरती है और बांग्लादेश में बहने से पहले ये जयन्तिया और खासी हिल्स के बीच से गुजरती है।
View this post on Instagram
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ये नदी इतनी साफ है कि नाव को एकदम साफ-साफ पानी के ऊपर तैरता हुआ देखा जा सकता है. साथ ही नदी के अंदर पाए जाने वाले पेबल और स्टोन्स को भी देखा जा सकता है।

2003 में मॉयलननोंग को गोड्स ऑन गार्डन का दर्जा मिला था. यहां नदी की साफ सफाई के अलावा एक और चीज सबका ध्यान आकर्षित करती है वो है कि यहां पर 100 प्रतिशत साक्षरता है।
इस नदी की सुंदरता और स्वच्छता को कायम रखने के लिए यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों से कहा जाता है कि वे किसी भी तरह की गंदगी न फैलाएं, अगर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।