Delhi-NCR की इन जगहों पर मिलेगा विदेशों वाला फील, नजारा देखकर नहीं होगा यकीन!

दोस्तों अगर आप दिल्ली में रहते रहते विदेश वाला फील लेना चाहते है तो आज का यह पोस्ट बस आपके लिए ही है। आज के इस पोस्ट हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहाँ जाने के बाद आपको विदेशों वाला फील मिलेगा।

भागदौड़ भरी लाइफ में टेंशन फ्री होने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार आप दोस्तों के साथ इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। ऐसा करने से ना सिर्फ टेंशन दूर होगी, बल्कि मूड भी फ्रेश होगा।

1. तुसाद म्यूजियम (Tussauds Museum)

लंदन के तुसाद म्यूजियम की तरह ही दिल्ली के नोएडा में भी मैडम तुसाद म्यूजियम (Tussauds Museum) खुला है, इस म्यूजियम में फेमस स्टार्स के वैक्स स्टेच्यू हैं।

मैडम तुसाद म्यूजियम में 4 हिस्से मिलेंगे, पहला हिस्सा बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों संग पार्टी जोन है, दूसरा म्यूजिक जोन, तीसरा हिस्ट्री और लीडर जोन और चौथा गेम जोन है। सभी जोन में उन क्षेत्र से जुड़ी हस्‍त‍ियों को शामिल किया गया है।

खेल, संगीत, इतिहास और फि‍ल्मी जगत की करीब 50 बड़ी हस्तियों के पुतलों को रखा गया है। इनमें मेरी कॉम, रोनाल्डो क्रिस्टियानो, लेडी गागा, माइकल जैक्सन, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ सरीखे सेलिब्रिटी प्रमुख हैं।

यह म्यूजियम नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall Of India) के फोर्थ फ्लोर पर बना है, एंट्री टिकट की बात करें तो एडल्ट्स के लिए 960 रुपये और बच्चों के लिए 760 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की इन जगहों पर देखने मिलता है परफेक्ट सनसेट, पार्टनर के साथ जरूर करें विजिट

2. ग्रैंड वेनिस मॉल (The Grand Venice Mall)

यूरोप के इटली का वेनिस शहर बेहद ही खूबसूरत है, टूरिज्म के लिहाज से वह शहर काफी मशहूर है। वेनिस अपने खूबसूरत नदियों, बोटिंग राइड, सुंदर बगीचों और रोमन डिजाइन में बनी इमारतों की वजह से जाना जाता है।

ऐसे में अगर आप बिना कही बाहर गए ही वेनिस वाली फीलिंग लेना चाहते है तो आप वेनिस की थीम पर ग्रेटर नोएडा में बने द ग्रैंड वेनिस मॉल का रुख कर सकते है। यहां आपको वेनिस सिटी का पूरा फील आएगा।

यह मॉल पूरी तरह से इटैलियन थीम पर बना है। इस मॉल में गोंडोला राइड और बोट राइड भी ले सकते हैं।

3. वेस्ट टू वंडर पार्क (Waste to Wonder Theme Park)

दिल्ली के सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क में दुनिया के साल अजूबे देख सकते हैं, इस पार्क का नाम अनोखा नाम है यह पार्क अपने आप में भी उतना ही अनोखा है।

इस पार्क में आपको कचरे से बनीं दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतें देखने को मिल जाएंगी। वेस्ट मटेरियल से ही मिस्र के पिरामिड, रोम का कोलोसियम, ब्राजील का रियो रिडीमर, इटली का पीसा टावर, पेरिस का एफिल टावर और आगरा का ताजमहल बनाया गया है।

Pic: travelandleisureasia.com

इस पार्क में वयस्कों से 50 रुपये का प्रवेश शुल्क, जबकि 3-12 वर्ष के बच्चों के लिए 25 रुपये का टिकट है।

ये भी पढ़ें: न छत, न दीवार, बाथरूम भी 200 फीट दूर! फिर भी यहाँ रात बिताने के लिए बेताब है टूरिस्ट

4. लोटस टेम्पल (Lotus Temple)

दिल्ली अपने ऐतिहासिक इमारतों के लिए काफी प्रसिद्ध है, यहाँ कई ऐसे स्थल मौजूद हैं जिन्हें देखने के लिए न सिर्फ देसी पर्यटक बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। दिल्ली में एक ऐसा है स्मारक है, जो अपनी खूबसूरती से लोगों को आश्चर्य में डाल देता है और वो है लोटस टेम्पल।

दिल्ली के कालकाजी में स्थित प्रसिद्ध कमल मंदिर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित ओपेरा हाउस से काफी मिलता-जुलता है। सफेद संगमरमर से बने कमल की 27 पंखुड़ियां और मंदिर के अंदर का मनमोहक नजारा बेहतरीन अनुभव देता है।

इसके शिल्पकार फ्यूरीबुर्ज सबा ने कमल को प्रतीक के रूप में चुना जो हिन्दू, बौद्ध, जैन और इस्लाम धर्म में समान है। प्रत्येक सम्प्रदाय के अनुयायी मंदिर में निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं और प्रार्थना अथवा ध्यान कर सकते हैं।

कमल की खिली हुई पंखुड़ियों के चारों ओर पानी के नौ तालाब है, जो प्राकृतिक प्रकाश में प्रकाशमान होते हैं। गोधूलि वेला में यह मंदिर शानदार दिखाई देता है। इसके चारों तरफ पार्क बनाया गया जिसकी हरियाली देखते बनती है।

ये भी पढ़ें: खूबसूरती ऐसी की विदेशी जगहें भी छूट जाए पीछे, घुमक्कड़ों की पहली पसंद है यह जगह

5. चंपा स्ट्रीट (Champa Street)

साउथ दिल्ली की चंपा गली सोशल मीडिया पर काफी फेमस है, इसे पर्शियन स्टाइल में डिजाइन किया गया है। यहां पर्शियन कैफे की भरमार होने के कारण यह फेमस टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है।

छोटे कॉफी हाउस, क्लासिक हैंडमेड आर्ट और क्राफ्ट आइटम्स, रचनात्मक रूप से बनाए गए स्टूडियोज आपको सब चंपा गली में मिलेगा यहाँ आने के बाद आपको लगेगा आप बिलकुल अलग ही दुनिया में समा चुके है।

चम्पा गली को बिलकुल विदेशी स्टाइल का थीम दिया गया है, लाइट से लेकर सड़क तक हर चीज में विदेशों की नकल की गई है। पैरिसियन डिजाइन में बनी चंपा स्ट्रीट में आप दोस्तों के साथ कैफे का लुत्फ उठा सकते हैं।


ये भी पढ़ें: