तमिलनाडु की इस चट्टान पर ट्रैकिंग करना किसी सपने से कम नहीं है!

पिलर रॉक्स तमिलनाडु के कोडाइकनाल में मैदानी इलाकों के ऊपर स्थित एक विशाल चट्टान है, जो जमीन से 400 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अपनी तरफ काफी आकर्षक करता है। इसकी चट्टानों में कई छिपे हुए नुक्कड़ और सारस हैं, जो देखने लायक हैं।

यहां कई ऐसी रोमांचक चीजे है आप जिनका का लुफ्त उठा सकते हैं। जिन लोगो को फोटोग्राफी का शौक है उनके लिए यह सबसे अच्छी जगह है। यहां के व्यूज को जब आप अपने कैमरे में कैद करेगें तो यह आपके लिए एक मेमोरेबल ट्रिप साबित होगी। पिलर रॉक्स ट्रैकिंग के लिए सबसे बढ़िया जगह है। यहां पर आप हाइकिंग और कैंपिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

पिलर रॉक्स सोमवार से रविवार खुला रहता है और इसका खुले रहने का समय सुबह 9 बजे से शाम के 4:30 बजे तक का है। यहाँ किसी प्रकार का शुल्क देने की जरुरत नहीं पड़ती, यहां आपके लिए वॉशरूम, फोटोग्राफी, फूड स्टॉल, डे टूर पैकेज, लॉकर, पार्किंग आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

कोडाइकनाल बस स्टैंड से आप यात्रा करने के लिए टैक्सी किराए से ले सकते है। पिलर रॉक्स पर जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के बीच का माना जाता है क्यूंकि यहां गर्मी कम होती हैं। पहाड़ी इलाका है इसलिए बारिश के मौसम में जाना काफी रिस्क वाला है और फिर आप यहाँ ट्रैकिंग का मजा भी नही ले पाएँगे। ठंड में यहाँ कोहरा ज्यादा होता है इसलिए आप जब पहाड़ से नीचे की तरफ देखेंगे तो लगेगा जैसे बादलो के ऊपर आ गए हो।

कोडाइकनाल का सबसे निकटतम एअरपोर्ट मदुरै एअरपोर्ट है, इस एअरपोर्ट से टैक्सी लेकर आप कोडाइकनाल तक पहुँच सकते हैं। यदि आप ट्रेन से आ रहे है तो आपको बता दे कि इसका निकटम रेलवे स्टेशन कोडाई रोड रेलवे स्टेशन हैं।

कोडाइकनाल में घूमने के लिए और भी कई जगह है, जहाँ आप घूमने जा सकते है जैसे देवदार का जंगल, बेरिजम झील, डॉल्फिन्स नोज, लाल सालेथ चर्च, पलानी यह सभी जगहों पर जा कर यहां का आनंद भी जरूर ले।