दिल्ली की इन जगहों पर देखने मिलता है परफेक्ट सनसेट, पार्टनर के साथ जरूर करें विजिट

सनराइज व सनसेट को देखने का अलग ही मजा मिलता है, इसे देखने में सुकून सा महसूस होता है। यह नजारा देखने में खूबसूरत लगने के साथ मन को सुकून पहुंचता है।

और यही वजह है कि घुमक्कड़ लोग जहा भी ट्रिप करते है वह किसी न किसी सनसेट या सनराइज पॉइंट की तलाश में जरूर रहते है, ऐसे में अगर आप भी सनसेट और सनराइज का दृश्य देखना चाहते हैं तो कुछ खास जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं।

Couple on Sunset - Free Stock Photos | Life of Pix

आज के इस पोस्ट में हम राजधानी दिल्ली के कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बात करेंगे जहाँ जाकर आपको परफेक्ट सनसेट का नजारा देखने को मिलेगा। इन जगहों परआप अपने पार्टनर के साथ भी सनसेट एन्जॉय कर सकते है –

इंडिया गेट

दिल्ली का सबसे आइकोनिक जगह इंडिया गेट सूर्यास्त के शानदार नजारे देखने के लिए परफेक्ट स्थान है, यहां एंट्री के लिए आपको कोई टिकट नहीं लेना है। शाम के समय में पार्टनर के साथ सैर करें और खूबसूरत नजारों को एंजॉय करें।

जामा मस्जिद

सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने के लिए आप जामा मस्जिद जा सकते हैं। ये दिल्ली की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। जहां आप शांति के साथ डूबते सूरज का मनमोहक नजारा देख सकते हैं।

Sunset at Jama Masjid | Ujjwal Saxena | Flickr

लोटस टेम्पल

लोटस मंदिर के पीछे सनसेट का नज़ारा वाकई देखने लायक होता है। मानो इस नज़ारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे आकाश में रंग के फटने के लिए तैयार हों और कुछ कहना चाह रहे हों।

सफेद मार्बल पर गिरती सूरज की किरणें खूबसूरत दिखती हैं, यह जगह शाम में बेहद आकर्षक लगती है, जो देखने लायक है।

Sunset-at-Lotus-Temple - DforDelhi

रायसीना हिल

आप सनसेट का खूबसूरत नजारा दिल्ली के राजपथ में स्थित रायसीना हिल के पास जाकर ले सकते हैं, यहां का सनसेट दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

आप इस जगह पर ऊँचाई पर चढ़कर आसमान में दूर डूबते हुए नारंगी गोले को करीब से देख सकते हैं। यह सनसेट दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है।

Very Few People Know About These Beautiful Sunset Points Of Delhi  Definitely Visit Here With A Partner | बहुत कम लोग जानते हैं दिल्ली के इन  खूबसूरत सनसेट पॉइंट्स के बारे में,

हौज खास लेक

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो कभी न कभी आपने हौज खास लेक को भी देखा होगा. आपने लोगों को वहां पर आराम से टहलते हुए देखा होगा लेकिन जब सूरज की खूबसूरती देखनी हो यानी जब सूरज ढल रहा हो, उस समय हौज खास झील के पास जाएं और इस खूबसूरत दृश्य को कैमरे में जरूर कैद करें।

ताजमहल

दिल्ली से बेहद ही करीब आगरा में स्थित ताज का दीदार करने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचते है, वहीं यहां से सनसेन का नजारा भी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है।

इसलिए सालभर पर्यटक ताजमहल देखने जाते हैं। ऐसे में आप भी सनसेट व सनसाइज का खास नजारा देखने के लिए यहां पर जा सकते हैं।