दिल्ली की इन जगहों पर देखने मिलता है परफेक्ट सनसेट, पार्टनर के साथ जरूर करें विजिट

सनराइज व सनसेट को देखने का अलग ही मजा मिलता है, इसे देखने में सुकून सा महसूस होता है। यह नजारा देखने में खूबसूरत लगने के साथ मन को सुकून पहुंचता है।
और यही वजह है कि घुमक्कड़ लोग जहा भी ट्रिप करते है वह किसी न किसी सनसेट या सनराइज पॉइंट की तलाश में जरूर रहते है, ऐसे में अगर आप भी सनसेट और सनराइज का दृश्य देखना चाहते हैं तो कुछ खास जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम राजधानी दिल्ली के कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बात करेंगे जहाँ जाकर आपको परफेक्ट सनसेट का नजारा देखने को मिलेगा। इन जगहों परआप अपने पार्टनर के साथ भी सनसेट एन्जॉय कर सकते है –
इंडिया गेट
दिल्ली का सबसे आइकोनिक जगह इंडिया गेट सूर्यास्त के शानदार नजारे देखने के लिए परफेक्ट स्थान है, यहां एंट्री के लिए आपको कोई टिकट नहीं लेना है। शाम के समय में पार्टनर के साथ सैर करें और खूबसूरत नजारों को एंजॉय करें।
जामा मस्जिद
सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने के लिए आप जामा मस्जिद जा सकते हैं। ये दिल्ली की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। जहां आप शांति के साथ डूबते सूरज का मनमोहक नजारा देख सकते हैं।
लोटस टेम्पल
लोटस मंदिर के पीछे सनसेट का नज़ारा वाकई देखने लायक होता है। मानो इस नज़ारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे आकाश में रंग के फटने के लिए तैयार हों और कुछ कहना चाह रहे हों।
सफेद मार्बल पर गिरती सूरज की किरणें खूबसूरत दिखती हैं, यह जगह शाम में बेहद आकर्षक लगती है, जो देखने लायक है।
रायसीना हिल
आप सनसेट का खूबसूरत नजारा दिल्ली के राजपथ में स्थित रायसीना हिल के पास जाकर ले सकते हैं, यहां का सनसेट दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।
आप इस जगह पर ऊँचाई पर चढ़कर आसमान में दूर डूबते हुए नारंगी गोले को करीब से देख सकते हैं। यह सनसेट दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है।
हौज खास लेक
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो कभी न कभी आपने हौज खास लेक को भी देखा होगा. आपने लोगों को वहां पर आराम से टहलते हुए देखा होगा लेकिन जब सूरज की खूबसूरती देखनी हो यानी जब सूरज ढल रहा हो, उस समय हौज खास झील के पास जाएं और इस खूबसूरत दृश्य को कैमरे में जरूर कैद करें।
ताजमहल
दिल्ली से बेहद ही करीब आगरा में स्थित ताज का दीदार करने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचते है, वहीं यहां से सनसेन का नजारा भी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है।
View this post on Instagram
इसलिए सालभर पर्यटक ताजमहल देखने जाते हैं। ऐसे में आप भी सनसेट व सनसाइज का खास नजारा देखने के लिए यहां पर जा सकते हैं।