प्रकृति की गोद में बसा है हिमाचल का यह गांव, 11320 फिट पर यह है भारत का आखरी गांव
एडवेंचर पसंद है, तो हिमाचल का यह गांव आपके लिए हो सकता है बहुत ही खास, दूर-दूर से पर्यटक यहाँ एडवेंचर कैंपिंग करने आते है, आस-पास की हरियाली और सुंदरता मन में एक अलग ही उत्साह उत्पन्न कर देती है, यहां आप बहुत सारी गतिविधियां कर सकते है और फोटोग्राफी के लिए भी यहां के नजारे बहुत ही प्यारे होते है।
View this post on Instagram
चितकुल हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है, यह गांव किन्नौर घाटी में 3450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह स्थल शांत व लुभावना है। आस पास की हरियाली और पहाड़ो पर पड़ी बर्फ के बीच आप यहाँ बहुत अच्छा समय बीता सकते है।
View this post on Instagram
प्रकृति की सैर करने के साथ-साथ आप यहां रात भर शिविर भी लगा सकते हैं। एडवेंटर ट्रैकिंग के लिए यह बेस्ट जगह है। यह गाँव में एडवेंचर ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस गांव में आपको चट्टान, नदी, घास के मैदान, पहाड़ और जंगल देखने को मिलेंगे। यहां आकर लगता है जैसे आप प्रकृति के बहुत करीब आ गए है, यह गांव बासपा नदी के किनारे स्थित है।
View this post on Instagram
चितकुल जानें का सबसे अच्छा समय मई और अक्टूबर के बीच का है, क्योंकि तब यहां का मौसम सबसे अच्छा होता है, बाद में बर्फ पड़ने से यहां जाना कठिन हो जाता है।
View this post on Instagram
यदि आप फ्लाइट से आना चाहते है तो इसका निकटतम एअरपोर्ट शिमला में जुब्बड़हट्टी एअरपोर्ट है, यहां के लिए एचआरटीसी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से नियमित बसें भी चलती है और यदि आप रेल से आना चाहते हैं तो इसका निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला में कालका रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन से आप टेक्सी कर के यहां तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
View this post on Instagram
अगर इन सब से भी आपका मन नहीं भरे तो चितकुल के आस-पास और भी कई जगह है जहां आप घूमने जा सकते है जैसे सांगला मेदो, बेरिंग नाग मंदिर, कल्पा, कमरू किला, बाटसेरी गाँव,बसपा नदी, रक्छम आदि है।
View this post on Instagram