बादलों के ऊपर घूमना है तो इस पहाड़ी पर जरूर जाए! भीड़-भाड़ से दूर कर्णाटक का मनमोहक ट्रेक

एक ऐसी जगह जहाँ से निचे देखने पर चारों तरफ बादल ही बादल दिखते है, सुनने में ही काफी दिलचस्प लग रहा है। ऐसी ही एक जगह कर्नाटक में है, इतना ऊँचा पर्वत है कि ऊपर जायेंगे तो लगेगा जैसे बादलों के ऊपर आ गए, ठंडी-ठंडी हवाएं, हरियाली इतना मनमोहक दृश्य बनाते है कि हर इंसान अपने जीवन में एक बार इस नज़ारे को देखना चाहता है।
View this post on Instagram
लगभग 1500 फ़ीट से भी ज्यादा ऊँची नेत्रवती पीक कर्नाटक के कलासा में स्थित है, जो अपनी ऊंचाई और खूबसूरती के लिए काफी फेमस पर्यटन स्थल है। जहा के नज़ारे बहुत ही सुन्दर होते है। यदि फोटोग्राफी के शौक़ीन है तो फोटोग्राफी के लिए भी यह जगह बेस्ट है।
View this post on Instagram
इसको चढ़ना थोड़ा सा कठिन हो सकता है क्यूंकि लगभग 2 किलोमीटर तक आपको चढाई करना पड़ती है, चढाई करते वक़्त एक तरफ जंगल और दूसरी तरफ ड्राप होता है। वहाँ से आप यहाँ के मनमोहक दृश्यों को देख सकते है, जिसे देखने लोग काफी दूर से यहाँ आते है।
View this post on Instagram
यहाँ जाने का सबसे बेस्ट समय सर्दियों में सितम्बर से दिसंबर का है, जब मानसून के बाद चारों तरफ की हरियाली बढ़ जाती है और आप बादलों से ऊपर होने का अनुभव कर सकते है।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं यहाँ करने के लिए और भी बहुत कुछ है, जैसे आप कोडिगे फाल्स जा सकते है, वीरनारायण स्वामी मंदिर में दर्शन कर सकते है, इतना ही नहीं इसके अलावा कुद्रेमुख की हसीन वादियों में घूम सकते है।
View this post on Instagram
वैसे तो नेत्रवती पीक 24 घंटे खुला रहता है यहाँ घूमने के लिए आपको प्रति व्यक्ति का 500 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है।
View this post on Instagram
इन नजारों के बारे में सुन कर आपने मन बना ही लिया होगा यहाँ जाने का तो बता दे कि यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट मंगलौर एयरपोर्ट है वहाँ से आपको नेत्रवती पीक टैक्सी करके जाना होगा।