गज़ब का है भारत का यह रिवर्स वॉटरफॉल! खूबसूरती देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

वॉटरफॉल तो हम सब ने देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इंग्लैंड की तरह भारत में भी एक ऐसा वॉटरफॉल है जिसे रिवर्स वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है।
आपको सुनने में यह अजीब लगेगा पर सच है कि इस झरने में धारा नीचे से ऊपर की तरफ जाती है, जो इसका प्रमुख आकर्षण है। तो आइए जानते है आप किस तरह से भारत के इस सबसे अनोखे रिवर्स वॉटरफॉल की यात्रा कर सकते है –
इस झरने को देखने के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं और इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं। इसे जादुई झरना भी कहा जाता है, यहां सैलानी झरने के पानी को नीचे से ऊपर की ओर बहते हुए देखते हैं।
आपको बता दे कि यह जगह महाराष्ट्र के मशहूर सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित नाने घाट में है, स्थानीय भाषा में नाने घाट को “कॉइन पास” के नाम से भी जाना जाता है। नाने घाट पर रिवर्स वॉटरफॉल का नजारा सिर्फ मानसून के सीजन में दिखता है।
ये भी पढ़ें: भीड़ भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में बसा हिमाचल का यह गांव, जन्नत जैसी है यहाँ की खूबसूरती
यह रिवर्स वाटरफॉल कोंकण इलाके में कवालशेत प्वाइंट नाम की जगह पर स्थित यह वॉटरफॉल पुणे से लगभग 150 किलोमीटर और मुंबई से 120 किलोमीटर की दूरी पर है।
झरने तक पहुंचने के लिए एक छोटा सा ट्रेक भी पार करना होता है जिसका अपना अलग ही आनंद है, नीचे से ऊपर की तरफ बहती झरने की धारा बेहद आकर्षण और मन को मंत्रमु्ग्ध करने वाली लगती है।
ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नहीं है राजस्थान की ये अद्भुत जगह, क्या आप गए है यहाँ?
अगर आप यहाँ की यात्रा करते है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए,
- किसी भी जोखिम या दुर्घटना से बचने के लिए बताए गए रास्तों पर ही चलें
- फिसलन वाली सतहों से सावधान रहें, खासकर बरसात के मौसम में
- चट्टानों के किनारों या खड़ी ढलानों से सुरक्षित दूरी पर रहें
- बदलते मौसम की स्थिति पर नजर रखें और अचानक बदलाव के लिए तैयार रहें
सैलानी इस झरने की फुहारों में भींग भी सकते हैं, ऐसे में प्राकृतिक खूबसूरती को इतने करीब से निहारने के लिए आपको एक बार भारत के इस बिलकुल अनोखे जगह की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
अगर आप नाने घाट में घूमने का प्लान करने जा रहे हैं, तो अपने साथ पीने का पानी, सनस्क्रीन और स्नैक्स रखें. यहां के खूबसूरत नजारों को कैप्चर करने के लिए कैमरा या स्मार्टफोन भी अपने साथ रखें। इसके अलावा, अपनी ट्रिप को वीकडेज में ही प्लान करें।
ये भी पढ़ें:
- क्या आपने देखा है ‘राजस्थान का स्विट्जरलैंड’? बन चूका है फेमस फोटोशूट पॉइंट, कई फिल्मों की भी हो चुकी है शूटिंग
- Mini Goa in MP: मध्य प्रदेश में यहाँ छुपा है मिनी गोवा, मानसून में बन जाता है परफेक्ट पिकनिक स्पॉट
- नार्थईस्ट के इस खूबसूरत झील की तस्वीरें देखकर केरल के बैकवॉटर्स को भूल जाएंगे!
- ट्रेन है या चलता फिरता महल, देखिए भारत की सबसे महँगी ट्रेन की खूबसूरत तस्वीरें; किराया जानकर उड़ जाएंगे होश!