Mini Goa in MP: मध्य प्रदेश में यहाँ छुपा है मिनी गोवा, मानसून में बन जाता है परफेक्ट पिकनिक स्पॉट

पश्चिमी घाट में स्थित गोवा आज भी देश विदेश के टूरिस्ट के लिए भारत में छुट्टियाँ मनाने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है, गोवा अपने बेहतरीन समुद्री तट, विदेशी कल्चर, नाईट लाइफ, कैसिनो और तमाम चीजों को लेकर काफी मशहूर है।

हर साल यहाँ पर लोग हनीमून, फैमिली ट्रिप, दोस्तों के साथ ट्रिप, छुट्टी बिताने के लिए पहुंचते है और यह छुट्टी बिताने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश राज्य के बॉर्डर पर भी एक ऐसी जगह है जिसे मिनी गोवा के नाम से जानते है और यहाँ की वाइव बिलकुल गोवा वाली ही है।

राजस्थान के बॉर्डर के नजदीक भानपुरा एक ऐसी जगह है जिसे लोग मिनी गोवा के नाम से जानते है, मानसून के दौरान यहाँ का नजारा बिलकुल गोवा के बीच जैसा बन जाता है।

यहां समुद्र की जैसे उठतीं लहरें एवं चट्टानें लोगों को खास आकर्षित किया, जो गोवा के जैसा अनुभव कराती हैं।

चंबल किनारे बेस इस छोटे से गांव में मध्यप्रदेश और राजस्थान से बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी पहुंचते है, और आसपास के लोगों ने यहाँ की खूबसूरती को देखने के बाद इसे मिनी गोवा बुलाना शुरू कर दिया है।