एक साथ देखना चाहते है दुनिया के 7 अजूबे, दिल्ली में ही बने खूबसूरत “वेस्ट टू वंडर पार्क” को कीजिए एक्सप्लोर

अक्सर हममें से बहुत से लोग घर की सफाई के दौरान, घर में पड़े टूटे फुटे सामान को कचरे के डिब्बे में फैंक देते होंगे लेकिन बहुत से ऐसे लोग ऐसे कचरे को अपने काम में इस्तेमाल करते हैं। उन्हीं में से एक दिल्ली नगर निगम ने विश्व के सात अजूबों की स्क्रैप से बनाई प्रतिकृतियों से एक अनूठे पार्क को विकसित कर के दिखा दिया है।
कहते हैं ना, “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है” इसी बात को दिल्ली नगर निगम ने साबित कर के दिखा दिया है। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी के मुहावरे से हमारा अर्थ कचरे से शहर को निजात दिलाने से है और इसी कचरे से पर्यटन को बढ़ावा देने से है।
वेस्ट टु वंडर पार्क’ इस पार्क का नाम जितना अनोखा रखा गया है, यह पार्क भी अपने आप में उतना ही अनोखा है। क्योंकि इस पार्क में आपको कचरे से बनीं दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतें देखने को मिल जाएंगी।
कहते हैं ना कि अगर दिल में किसी काम को पूरा करने का ज़ज्बा हो तो बह काम अवश्य पूरा होता है। ऐसा ही काम दिल्ली नगर निगम ने करके दिखाया है। दिल्ली में स्थित वेस्ट टु वंडर पार्क की क्रिएटिविटी को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
इस पार्क में देखने लायक क्या है खास
इस पार्क में आपको एफिल टावर, गीजा के पिरामिड, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी और ताजमहल जैसी इमारतों को देखने का मौका मिलेगा। जो बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी पसंद आने वाला है।
इस पार्क में आप दुनिया भर की विख्यात खूबसूरत इमारतों को देखने के साथ-साथ यहाँ अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ फुल टू एंजॉय भी कर सकते हैं। इस खूबसूरत पार्क को बनाने में लगभग 150 टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है।
वेस्ट टु वंडर पार्क दिल्ली के सराय काले खां सात एकड़ में फैला हुआ है। पार्क में बनीं दुनिया की सातों खूबसूरत इमारतों का निर्माण ऑटोमोबाइल कचरे, पंखों, छड़ी, लोहे की चादरों, नट-बोल्ट, साइकिल और मोटरसाइकिल सहित कई अन्य तरह की गाड़ियों के खराब पार्ट्स द्वारा किया गया है।
पार्क खुलने का समय और उस पर लगने वाला शुल्क
वेस्ट टु वंडर पार्क में प्रवेश का समय सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रहता है। इस पार्क में लगने वाला शुल्क प्रति व्यक्ति मात्र 50 रुपए रखा गया है और 12 साल के छोटे बच्चों के लिए मात्र 25 रुपए शुल्क रखा गया है। इसके अलावा तीन साल से कम उम्र के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
पार्क में ऐसे पहुंचे
वेस्ट टु वंडर पार्क आने के लिए आपको सराय काले खां के नजदीकी मेट्रो स्टेशन निजामुद्दीन तक आना होगा। आप मेट्रो से पार्क तक 8 मिनट पैदल भी जा सकते हैं। आप चाहें तो ऑटो या ई- रिक्शा भी कर सकते हैं। पार्क में सात इमारतों को देखने और घूमने के लिए आपके पास कम से कम 60 मिनट तो जरूर होने चाहिए।
“वेस्ट टू वंडर पार्क” इस पार्क का नाम जितना अनोखा है, यह पार्क भी अपने आप में उतना ही अनोखा है, जिसे हर किसी को एक बार जरूर देखना चाहिए।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।