बैंगलोर के भागदौड़ से दूर शांत माहौल में कैंपिंग का मजा, सुकून लेने दूर दराज से आते है पर्यटक
लेक के किनारे कैंप लगाना और एडवेंचर वाली लाइफ जीना यह सब सुनने में इतना प्यारा लगता है कि मानो बस एक ऐसा मौका मिले इस अनुभव को लेने का। ऐसे में अगर आप भी कैंप में बैठे-बैठे लेक व्यू का आनंद लेते हुए कुछ अन्य गतिविधियां करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
View this post on Instagram
आज हम आपके लिए एक ऐसे जगह के बारे में जानकारी लेकर आए है जहाँ दूर-दूर से पर्यटक अपनी छुट्टिया बिताने आते है, यह जगह भागदौड़ वाले शहर बैंगलोर के काफी करीब भी है ऐसे में यहाँ शांति की खोज में खूब सारे पर्यटक पहुंचते है।
View this post on Instagram
हम जिस जगह की बात कर रहे है वह बैंगलोर से 1 घण्टे की दूरी पर स्थित है। कैंप मोंक का बन्नेरघट्टा लेक कैंप विश्व स्तर के कैंपग्राउंड की श्रृंखला में से पहला है, यह एक लग्जरी Glamping Ground है, जहाँ आप लेक के किनारे कैंपिंग कर सकते हैं।
View this post on Instagram
यह आपको लग्जरी कैंप की सुविधा देता है। यहाँ आप एयर फ्रेम टेंट और लग्जरी कंटेनर होम्स में रह सकते हैं, आप चाहे तो खुद का टेंट भी लगा सकते हैं। यहाँ आप BBQ ओर कैंपफायर का मजा ले सकते है।
View this post on Instagram
यहां पर आप समय बिताने के लिए झील के किनारे आराम कर सकते है या प्रकृति की सैर के लिए जा सकते हैं। यहां आपको wi-fi की सुविधा भी उपलब्ध है, यहाँ आप बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान जा सकते हैं , आप TK फॉल्स पर जा सकते हैं। यदि आप उन लोगों में से हैं जो आराम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही जगह हैं।
View this post on Instagram
झील के किनारे आकर्षक ढंग से डिज़ाइन किए गए कंटेनर होम में रह सकते है। यहां आपको breakfast की सुविधा उपलब्ध है। यहां एयर फ्रेम टेंट का किराया 4800 रूपए है। यदि आप खुद का टेंट लगाते हैं तो उसका किराया 1200 रूपए है।
View this post on Instagram
अगर आपको बोटिंग करना पसंद है, तो आप अपने फ्रेंड्स या फॅमिली के साथ यहाँ झील में बोटिंग भी कर सकते है, झील में आप कयाकिंग कर सकते है जिसके लिए आपको लगभग 600 रूपए देने होंगे।
View this post on Instagram
यह जगह कर्नाटक के थरालु में है जो बैंगलोर से एक घंटे की दूरी पर है।