मध्यप्रदेश का एक रेस्टॉरेंट ऐसा है जहाँ झरने के पास बैठ कर डिनर करने का आनंद ले सकते है!

मध्यप्रदेश का एक रेस्टॉरेंट ऐसा है जो हमे प्रकृति के करीब ले आता है. रात में पानी के बीच पैरो को भिगोते हुए झरने के पास बैठ कर डिनर करने का अनुभव करना कितना रोमांचक हो सकता है? इंदौर या उसके आस पास किसी भी पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटक यह अनुभव किये बिना यहाँ से जाते नहीं है।

वॉटरफॉल रेस्टॉरेंट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बना एक बहुत ही ख़ूबसूरत रेस्टॉरेंट है। इस रेस्टॉरेंट की खासियत यहाँ पर बहता हुआ झरना है। यहाँ आप झरने के पास बैठकर खाना खाने का एक ख़ूबसूरत अनुभव कर सकते हैं। यह इंदौर में मेडीकैप्स कॉलेज के पास मुंबई आगरा नेशनल हाइवे पर बना है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में घूमने की जगह। Place to visit in Indore

वॉटरफॉल रेस्टॉरेंट में बिलकुल पानी के बीच टेबल्स लगी हुई है। आप पानी में अपने पैर भिगोते हुए खाने का आनंद लें सकते हैं। झरने के पास हर एक टेबल में एक लाइव बारबेक्यू ग्रिल का ऑप्शन भी मिलेगा। वॉटरफॉल रेस्टॉरेंट इंदौर का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जिसमे झरने के पास खाना खाने को मिलता है।

यह जगह इंदौर में प्री-वेडिंग फोटो शूट, गेट-टुगेदर, पूल पार्टीज के लिए पहले से ही लोकप्रिय है। इस रेस्टॉरेंट में आप लाइव म्यूजिक सुनते हुए डिनर करने का मजा ले सकते है। यहां आपको कार पार्किंग की फैसिलिटी, लिफ्ट फैसिलिटी, वेल सिटिंग अरेंजमेंट जेसी फैसिलिटीज मिलेगी। बच्चो के लिए यहां पर अलग से किड्स मेनू का ऑप्शन भी है।

ये भी पढ़ें: Indore में लगता है आधी रात वाला बाजार, सुबह 3 बजे भी पहुंचकर ले सकते है लुफ़्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indori Zayka® (@indorizayka)

वॉटरफॉल रेस्टॉरेंट के खुलने का समय सुबह के 11 बजे से रात के 11:30 बजे तक का है। यहाँ आपको वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनो खाने में एक बडी वैरायटी मिलेंगी।

यदि आप अपनी डेट के लिए या फिर फैमिली डिनर के लिए एक अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं तो हम आपको सजेस्ट करना चाहते हैं कि इससे बेहतर जगह और कोई नहीं है।

यदि आप इंदौर फ्लाइट से आना चाहते हैं तो यहां का नज़दीकी एअरपोर्ट इंदौर में ही है। आप रेल द्वारा भी यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं। इंदौर के लिए आपको बहुत सी बस मिल जायेगी।

इंदौर में इसके आलावा भी बहुत सी जगह है जहाँ आप घूमने जा सकते हैं जैसे खजराना गणेश मन्दिर, रजवाड़ा, सींचा आइलैंड, गुलावट लोटस वैली, 56 स्ट्रीट फूड, क्रिसेंट वाटर पार्क आदि।

ये भी पढ़ें: