राजस्थान का भी है एक अपना खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड, बॉलीवुड फिल्मों के बर्फीले सीन भी यहीं शूट होते हैं

क्या आप विश्वास करोगे अगर हम बताएं की राजस्थान जिसकी छवि एक रेगिस्तानी राज्य की है, उसका अपना एक अनोखा स्विट्ज़रलैंड भी है जहाँ आप दूर दूर तक फैली स्विट्ज़रलैंड जैसी बर्फीली वादियों और मालदीव्स जैसे ब्लू वाटर की लेक के साथ ढेरों फोटोज खिचवा सकते हैं और वो भी बिना किसी एंट्री टिकट्स के….?
नहीं शायद आपको विश्वास नहीं होगा… तो अगर हम आपको ये भी बताएं की इसी जगह पर बागी-3 मूवी के एक गाने “10 बहाने…” में लिए गए बर्फीली वादियों के सीन के साथ कपिल शर्मा की मूवी “किस किसको प्यार करूँ” के कुछ सीन और तो और दबंग-3 का “यूँ करके” गाना और इसके अलावा भी कई बॉलीवुड एल्बम सांग्स की भी शूटिंग यहीं हुई हैतो क्या आप मान लेंगे ?
जी हाँ अपने एकदम सही पढ़ा है ये सभी सीन राजस्थान में शूट हुए हैं और आज हम आपको उसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने वाले है। तो चलिए ले चलते हैं आपको हमारी किशनगढ़ डंपिंग यार्ड की यात्रा पर….
ये भी पढ़ें: यहाँ माता के दर्शनों के लिए बड़ी हस्तियों की लगती है लाइन, नवरात्री में यहाँ जरूर करें माता के दर्शन
अगर आप दिल्ली से यहाँ जाना चाहते हैं तो सिर्फ 6-7 घंटे के सफर के साथ करीब 360 किलोमीटर दूर किशनगढ़ पहुंच सकते हैं और अगर आप जयपुर के आस पास हैं तो जयपुर से ये जगह मात्र 100 किलोमीटर दूर है। दिल्ली-अजमेर नेशनल हाईवे पर हम गूगल मैप को फॉलो करके इस स्थान पर जा रहे थे और अजमेर से कुछ पहले किशनगढ़ पड़ता हैं और यहाँ से हमने किशनगढ़ डंपिंग यार्ड का रास्ता ले लिया।
वहां जाकर पहले हमें किशनगढ़ डंपिंग यार्ड एसोसिएशन के ऑफिस से अपनी ID दिखाकर एंट्री पास लेना था जो की एक बेहद आसान प्रक्रिया हैं और जिसका कोई चार्ज भी नहीं था। फिर वहां से करीब 2-3 किलोमीटर दूर हैं किशनगढ़ डंपिंग यार्ड जिसके एंट्री गेट पर पहुंचकर भी बिलकुल नहीं लगता की अंदर आपको चौंका देने वाली जगह आपका वेट कर रही है।
गेट पर एंट्री पास दिखाकर हम अंदर गए और कुछ दूर चलने के बाद हमें दूर दूर तक सिर्फ सफ़ेद बर्फीली वादियों जैसी जगह दिखने लगी और हमें समझ आ गया की कुछ तो अनोखा हैं इस जगह पर ….
थोड़ी दूर और आगे जाकर हमें कुछ कारें वहां खड़ी दिखी और साथ में कुछ प्रीवेडिंग शूट करते कपल्स भी दिखाई दिए फिर वहां से कुछ दूर जाकर हमें जो दिखा उसकी हमें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी। सामने थी एक ब्लू वाटर लेक जो दिखने में सच में मालदीव्स या लद्दाख की पैंगोंग लेक जैसी दिख रही थी।
एकदम साफ़ क्रिस्टल क्लियर पानी और साफ़ आसमान की परछाई के साथ ये कृत्रिम झील का नीला पानी और बैकग्राउंड में दूध जैसी सफ़ेद दूर दूर तक फैली मार्बल के बुरादे की चादर…. सच में अगर कोई बताये नहीं तो देखने से बिलकुल नहीं लगता की ये कोई खूबसूरत बर्फीली वादियों वाली जगह नहीं हैं। और इसीलिए तो ये जगह बॉलीवुड की फेवरेट शूटिंग स्पॉट बनती जा रही है।
हमने वहां कार पार्क कर दी और फिर इस बेहतरीन लोकेशन को थोड़ा एक्स्प्लोर किया और हमने देखा की वहां अभी भी शूटिंग में उसे किया हुआ एक कटा हुआ पेड़ और कुछ और चीजें भी थीं।
और कुछ आस पास के टूरिस्ट बेहद खुशी के साथ सेल्फी और फोटोज ले रहे थे और उन्ही में से कुछ लोग अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर मजाक करते दिखे की वो सच में कश्मीर में हैं 😉
हमने भी देर नहीं की और कुछ शानदार पल अपनी यादों के साथ अपने कैमरे में सेव कर लिए।
हमारी बेटी इहाना को भी ये जगह बेहद पसंद आयी और वो बिना रुके इधर उधर बस भागे जा रही थी। लेक के किनारे बैठने की तो कोई व्यवस्था नहीं थी और न ही डंपिंग यार्ड के अंदर आपको कोई खाने पीने की कोई शॉप मिलेगी तो आप अगर वहां जाएँ तो किशनगढ़ शहर में ही कुछ खाने पीने के लिए ले सकते हैं।
हम आपको विश्वास दिलाते हैं की यहाँ की फोटोज आपको हमेशा इस अद्भुत जगह की याद दिलाती रहेगी, आखिर ऐसे ही थोड़ी इसे “राजस्थान का मूनलैंड”, “राजस्थान का कश्मीर” और “राजस्थान का स्विट्जरलैंड” नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में है ये छिपा हुआ स्वर्ग, जान लीजिये इस शहर के कुछ और खूबसूरत पर्यटन स्थल
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड कि कहानी
कुछ सालों पहले RIICO और किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन मार्बल कटाई के बाद होने वाले कचरे को निपटाने के लिए जगह के लिए परेशान हो रहे थे और तभी इस जगह मार्बल के कचरे को इक्कठा करने का सोचा गया।
बाद में यहाँ फेंका गया संगमरमर का घोल बढ़ता गया और कुछ टाइम बाद उसने बड़ी बड़ी पहाड़ियों का रूप ले लिया और साथ में मार्बल के सफ़ेद रंग की वजह से ये एक टूरिस्ट प्लेस का रूप लेने लगा।
बाद में जब यहाँ कपिल शर्मा की मूवी की शूटिंग हुई तो अचानक से इस जगह को बहुत फेम मिला और अब तो यहाँ ब्लू वाटर लेक भी हैं जिसके बाद ये जगह सच में बॉलीवुड मूवीज और गानो की शूटिंग के लिए एक फेवरेट स्पॉट बनती जा रही है।
किशनगढ़ में इसके अलावा भी और कई जगह घूमने के लिए है तो अगर आप उनके बारे में जानना चाहते हैं या फिर ऐसी ही कई दूसरी छिपी हुई लोकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे Youtube चैनल WE and IHANA पर जाकर हमारे वीडियो देख सकते हैं और साथ में हमारे दूसरे आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं।
https://youtube.com/c/WEandIHANA
यहाँ कैसे पहुंचे?
हाँ अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो आपको बता दें की किशनगढ़ में ही एयरपोर्ट स्थित है जहाँ आप अपने शहर से फ्लाइट की उपलब्धता देखकर आ सकते है या फिर निकटतम एयरपोर्ट जयपुर आ सकते हैं जो की देश के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
साथ में अगर आप रेल मार्ग से आना चाहे तो किशनगढ़ रेलवे स्टेशन राजस्थान व उत्तर भारत के सभी रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह जुड़ा है और वहां से आप ऑटो वगैरह लेकर करीब 8 किलोमीटर दूर किशनगढ़ डंपिंग यार्ड आसानी से पहुँच सकते हैं।
और सड़क मार्ग से भी आप किशनगढ़ बस स्टैंड पहुंचकर सिर्फ 5 किलोमीटर दूर किशनगढ़ डंपिंग यार्ड जाने के लिए ऑटो वगैरह ले सकते हैं।