कपल्स के लिए IRCTC ने लांच किया सस्ता वैलेंटाइन टूर पैकेज, मिलेगी ये सुविधाएँ
वैलेंटाइन डे को खास तरीके से मनाने के लिए कपल्स काफी उत्साहित रहते हैं, कुछ वैलेंटाइन पर पार्टी करते हैं तो कुछ घूमने जाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन को यादगार तरीके से मनाना चाहते हैं तो रोमांटिक ट्रिप पर जा सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक खास टूर पैकेज भी लांच किया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से –

आईआरसीटीसी ने वैलेंटाइन के महीने में एक खास टूर पैकेज लांच किया है जो 5 दिन और 4 रात का होगा। इस पैकेज में आपको गोवा लेकर जाया जायेगा।
इस पैकेज में आपको नार्थ और साऊथ गोवा घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 फरवरी यानी प्रॉमिस डे के दिन से हो रही है। वहीं टूर पैकेज 15 फरवरी तक चलेगा।
इस दौरान कपल्स को अगुआडा किला, सिंक्वेरियम बीच और कैंडोलिम बीच, बागा बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च और सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, मीरामार बीच और मंडोवी रिवर क्रूज की सैर कराई जाएगी।

इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था, ठहरने के लिए होटल रूम और स्थानीय जगहों की सैर के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा फ्लाइट सुविधा मिलेगी। इंदौर से गोवा फ्लाइट 12 फरवरी को ले सकेंगे।

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बजट में है। गोवा टूर पैकेज का दो व्यक्तियों का किराया दो लोगों का 20300 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं अगर तीन लोग जा रहे हैं तो 19850 रुपये का टिकट प्रति व्यक्ति आएगा। अकेले व्यक्ति का किराया लगभग 26200 रुपये है।

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।