कपल्स के लिए IRCTC ने लांच किया सस्ता वैलेंटाइन टूर पैकेज, मिलेगी ये सुविधाएँ

वैलेंटाइन डे को खास तरीके से मनाने के लिए कपल्स काफी उत्साहित रहते हैं, कुछ वैलेंटाइन पर पार्टी करते हैं तो कुछ घूमने जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन को यादगार तरीके से मनाना चाहते हैं तो रोमांटिक ट्रिप पर जा सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक खास टूर पैकेज भी लांच किया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से –

7a1sg22fpwx1hyi7h5a3qwbpch2e_beach.jpg (902×600)
photo: thrillophilia

आईआरसीटीसी ने वैलेंटाइन के महीने में एक खास टूर पैकेज लांच किया है जो 5 दिन और 4 रात का होगा। इस पैकेज में आपको गोवा लेकर जाया जायेगा।

इस पैकेज में आपको नार्थ और साऊथ गोवा घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 फरवरी यानी प्रॉमिस डे के दिन से हो रही है। वहीं टूर पैकेज 15 फरवरी तक चलेगा।

Romantic Things to do in Goa | Honeymoon In Goa | Times of India Travel
photo: TOI

इस दौरान कपल्स को अगुआडा किला, सिंक्वेरियम बीच और कैंडोलिम बीच, बागा बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च और सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, मीरामार बीच और मंडोवी रिवर क्रूज की सैर कराई जाएगी।

Goa Beyond Beach: What's More for Couples in Goa? - OYO
photo: OYO

इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था, ठहरने के लिए होटल रूम और स्थानीय जगहों की सैर के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा फ्लाइट सुविधा मिलेगी। इंदौर से गोवा फ्लाइट 12 फरवरी को ले सकेंगे।

Goa's beaches packed with domestic tourists as India tightens COVID rules | Reuters
image: reuters

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बजट में है। गोवा टूर पैकेज का दो व्यक्तियों का किराया दो लोगों का 20300 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं अगर तीन लोग जा रहे हैं तो 19850 रुपये का टिकट प्रति व्यक्ति आएगा। अकेले व्यक्ति का किराया लगभग 26200 रुपये है।

Goa Resorts | Perfect Family Resort in Goa by Club Mahindra
photo: Club Mahindra

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें