ये है देश की सबसे खतरनाक सड़कें, यात्रा तो दूर तस्वीरें देख सहम जायेंगे आप
रोड ट्रिप करना तो हम सभी को काफी पसंद होता है, लेकिन कई बार कुछ रोड ट्रिप खतरनाक भी होते है। खासतौर से पहाड़ी इलाके में जब हम रोड ट्रिप करते है तो रोमांच और डर दोनों लगातार बना रहता है।
कई बार हमें डर ज्यादा लगता है तो कई बार रोमांच बढ़ जाता है, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे रोड ट्रिप की जानकारी देने वाले है जिसे देश की सबसे खतरनाक रोड में गिना जाता है।
इन सडकों से यात्रा करते हुए लोगों का दिल सहम जाता है, तो आइए विस्तार से एक एक करके भारत के कुछ चुनिंदा खतरनाक व रोमांचक रोड ट्रिप के बारे में जानते है।

जोजिला पास, लेह लद्दाख
लद्दाख में मौजूद जोजिला पास का नजारा वैसे तो बेहद ही खूबसूरत है लेकिन यहाँ तक पहुंचना आपको हैरत में डाल सकता है। लगभग 3000 मीटर से भी अधिक की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रा कश्मीर के कारगिल को लद्दाख से कनेक्ट करता है।
मानसून में काफी भूस्खलन देखने को मिलता है, ऐसे जोजिला दर्रा पार करना पर्यटकों के लिए जंग जीतने से कम नहीं होता है।

इंडिया-तिब्बत हाईवे, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में स्थित हिंदुस्तान और तिब्बत हाईवे को भी देश की सबसे खतरनाक सड़कों में गिना जाता है।
ट्रांस हिमालय के उबड़-खाबड़ रास्तों वाली इस सड़क पर ड्राइव करना लोगों के लिए आसान नहीं होता है, हालांकि एडवेंचर प्रेमियों के लिए इस सड़क से गुजरना काफी रोमांचक अनुभव साबित हो सकता है।

थ्री लेवल जिगजैग रोड, सिक्किम
समुद्र तल से 11,200 फिट की ऊंचाई से होकर गुजरने वाली यह सड़क बेहद ही खतरनाक है, सिक्किम में मौजूद यह सड़क काफी घुमावदार है।
वैसे तो इस रोड पर चलते हुए आपको बेहद ही खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे लेकिन एक गलती आपको खतरे में डाल सकता है।

लेह-मनाली हाईवे, लद्दाख
428 किलोमीटर लम्बे इस हाईवे का नाम देश की सबसे खतरनाक सड़कों में शुमार है, खूबसूरत नजारों से भरा ये हाईवे मनाली की सोलांग घाटी को स्पीति वैली और लद्दाख की जांस्कर घाटी से जोड़ता है।
बर्फबारी के मौसम में तो इस रोड पर दुर्घटनाएं होना आम बात है। इस हाईवे के दोनों तरफ से पहाड़ हैं। बर्फबारी के बाद इस सड़क पर यात्रा करना ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

कोल्ली हिल्स रोड, तमिलनाडु
तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित कोली हिल्स एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां मौजूद एक पहाड़ी सड़क कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है।
कोल्ली हिल्स रोड पर कुल 70 खतरनाक मोड़ मौजूद हैं, वहीं इस सड़क पर स्थित कोल्ली मलाई को दक्षिण का डेथ माउंटेन भी कहा जाता है। यह स्थान काफी खूबसूरत है, लेकिन जरा सी लापरवाही से जान जा सकती है।

चांग ला पास
लद्दाख को तिब्बत से जोड़ने वाली चांग ला पास से जब आप गुजरेंगे तो चरों तरफ आपको बर्फ ही बर्फ दिखेगी। मौसम के अलावा इस सड़क की उंचाई भी इसे खतरनाक बनाती है। इसकी अनुमानित ऊंचाई लगभग 17,585 फिट है।
