अगर आप दिल्ली के पास एक बेहतरीन फोटोशूट लोकेशन की खोज में है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है, आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले जिसे ‘मिनी लद्दाख’ के नाम से भी जाना जाता है।
यहाँ की खूबसूरती को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा आप लेह लद्दाख के पैंगोंग लेक या गोवा का बीच देख रहे हो, लेकिन असल में आप दिल्ली से केवल 2 घंटे की दूरी पर होंगे। तो आइए विस्तार से जानते है इस जगह के बारे में –
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में छुपा है यह स्वर्ग, प्राकृतिक स्विमिंग पूल में नहाने का अपना ही मजा!
https://www.instagram.com/p/CsGyQZ2P9F9/
हम जिस जगह की बात कर रहे है वह हरियाणा के सोहना रोड के पास स्थित है। इस स्थान को ‘पानीकोट झील’ या सिरोही झील के नाम से जानते है। यह फरीदाबाद से लगभग 21kms और गुड़गांव से लगभग 41kms है। परिवार/दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये एक बढ़िया जगह है।
नीकोट झील छोटी-छोटी पहाड़ियों से घिरी हुई है और शायद इसीलिए इस झील को पैंगोंग कहते हैं। वीकेंड पर तो यहां लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। यहां आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: “धरती के स्वर्ग” डल झील के सामने है मौजूद है ये बेहद खूबसूरत बाग़। श्रीनगर की सैर में इसे मिस मत कर देना !
इस जगह की सुंदरता को देखने के लिए यहां सुबह की सैर सबसे अच्छी होती है। मुख्य सड़क से गांव के अंदर करीब 1 किमी. ग्रामीण आपको झील का रास्ता बता सकते हैं। आप वहां अपनी कार या बाइक ले जा सकते हैं लेकिन वह कुछ हद तक कब्रिस्तान क्षेत्र के पास तक जाएगा।
वहां से नीचे उतरकर वहां तक पहुंचना होता है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपको बड़ी चट्टानों, पहाड़ों और कुछ छोटी झीलों से घिरा क्षेत्र दिखाई देगा। आगे चलकर आपको इस जगह की पूरी खूबसूरती का अनुभव होगा।
https://www.instagram.com/p/CriDfJkObJ0/
पानीकोट लेक कई तालाबों के साथ घिरा हुआ है, जो आपको छोटे-छोटे द्वीपों की तरह दिखाई देंगे। एक तरफ आपको पहाड़ियां सीधी कटी हुई दिखेंगी, वहीं दूसरी तरफ की पहाड़ियां लद्दाख जैसा नजारा पेश करती हैं। यहां आपको गांव के लोग भी दिख जाएंगे और बच्चे तो यहां हमेशा खेलते हुए मिलेंगे।
ये जगह न केवल लोगों के बीच बल्कि सिलेब्रिटी के बीच भी काफी फेमस है, यही नहीं यहां मॉडल्स भी कई बार शूटिंग कराने के लिए आते हैं। इस जगह को अब कपल्स ने प्री वेडिंग शूट के लिए भी चुन लिया है। शूट के लिए मिनी लद्दाख लोकेशन आपको यकीनन बेहद पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का एक रेस्टॉरेंट ऐसा है जहाँ झरने के पास बैठ कर डिनर करने का आनंद ले सकते है!
https://www.instagram.com/p/CqDjtpShrZg/
यदि आप परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने की योजना बना रहे हैं, तो आप सुझाव देंगे कि आप पानी की बोतलें साथ रखें, कुछ खाने के लिए क्योंकि आपको वहां कुछ भी नहीं मिलेगा। स्नैकिंग के लिए घर का खाना या पैक्ड फूड बेस्ट है।
बस झील के किनारे बैठें, कुछ अद्भुत तस्वीरें क्लिक करें, सुरम्य दृश्यों का आनंद लें और ताजगी और सुंदरता को महसूस करें।
ये भी पढ़ें: