गोलघर और चिड़ियाघर हुआ बोरिंग! बच्चों को लेकर जाए पटना के इन 5 शानदार जगहों पर

बच्चों के स्कूल में जल्द ही गर्मी की छुट्टियां मिलने वाली है ऐसे में बहुत से लोग अपने परिवार के साथ कहीं न कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे होंगे लेकिन काफी लोग ऐसे भी है जो शायद बिहार से बाहर घूमने नहीं जा सकते। ऐसे में आज हम आपको बिहार की पटना के कुछ 5 बेहतरीन जगहों के बारे में बताने वाले है जहां आप अपने बच्चों और परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते है –

वैसे तो पटना में सबसे अधिक घूमे जाने वाली जगह में पहला नाम संजय गाँधी जैविक उद्यान यानि पटना के चिड़ियाघर का आता है, इसी तरह से पटना का गोलघर भी काफी लोकप्रिय है। हालाँकि इन जगहों को बच्चे कई बार जा चुके होते है।

Patna Zoo
Patna Zoo (Pic: Mahadev Safar YouTube)

ये भी पढ़ें: मात्र 1700 रूपए में बिहार से करें इस खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा, यादगार बन जाएगी ट्रिप

ऐसे में नीचे की इस लिस्ट में हमने इन जगहों के अलावे आपको कुछ जगहों के बारे में बताया है इन दिनों पटनावासियों के घुमक्कड़ी का नया अड्डा भी बन चूका है और कुछ जगहें आम टूरिस्ट से अभी भी अछूता है। तो चलिए एक नजर डालते है इन जगहों पर –

1. मरीन ड्राइव

पटना में शाम बिताने के लिए अभी के लिए मरीन ड्राइव से बेहतर कोई जगह नहीं है। गंगा किनारे बने इस रोड की खूबसूरती शाम ढलते ही बढ़ने लगती और लगभग आधी रात तक हजारों लोग इस जगह पर होते है।

हर उम्र के लोग शाम के वक्त गंगा पथ पर जाना पसंद करते है, यहाँ छोटे बच्चों के लिए खेल खिलौने के काफी साधन उपलब्ध हो गए है तो दूसरी तरफ पथ के दोनों साइड लगभग सैकड़ों ऐसी दुकान है, जहां खान पान की चीजें मिलती है।

यहां कई स्टॉल पर ओपन माइक भी होता है, जहां लोग आकर गाना गा सकते हैं, कोई शायरी या कॉमेडी कर सकते हैं। चाय के साथ म्यूजिक का भी आनंद उठा सकते है। हर दिन पटना की यह जगह समृद्ध रही है और यहाँ आने वाले लोगों की तादात लगातार बढ़ रही है।

2. बिहार म्यूजियम

बच्चों के लिए इस म्यूजियम में खासतौर से एक पूरी गैलरी बनाई गई है जिसे चिल्ड्रन गैलरी कहते है।

बिहार म्यूजियम में जाने के बाद आप वहाँ का डेली शो देखना बिलकुल भी न भूले, 20 मिनट तक चलने वाले इस फ्री शो में आपको बिहार म्यूजियम के अलग अलग गैलरी और बिहार के इतिहास की बहुत सी जानकारी मिलेगी जो शायद आपको पहले से पता भी न हो।

ये भी पढ़ें: बिहार टूरिज्म के साथ कीजिए VTR की यात्रा, मन मोह लेगी बिहार के एकमात्र टाइगर रिज़र्व की खूबसूरती

3. सभ्यता द्वार

गांधी मैदान के उत्तर और अशोका इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर परिसर के पीछे बना सभ्यता द्वार (Sabhyata Dwar) एक ऐसा द्वार है जिसने बिहार के सदियों की गौरवगाथा को समेटा है। 32 मीटर ऊँचा यह द्वार कई मायनों में खास है।

इस द्वार से बिहार की खूबसूरती दिखती है, यही वजह है कि शाम के समय लोग यहां आते हैं। सोशल मीडिया के लिए फोटोशूट हो या इंस्टा का रील हर तरह के लोगों का यह फेवरेट डेस्टिनेशन बन चूका है।

सभ्यता द्वार को मौर्य शैली की वास्तुकला के साथ पाटलिपुत्र की प्राचीन महिमा और बिहार राज्य की परंपराओं और संस्कृति को दिखाने के उद्देश्य से बनाया गया है, सभ्यता द्वार में एंट्री के लिए कोई टिकट नहीं है क्योंकि यह द्वार बिहार के गौरव को दिखाता है।

ये भी पढ़ें: पानी के बीच खाने और झोपडी में रहने का अनुभव देता है यह रिजॉर्ट! दूर-दूर से आते है पर्यटक

4. श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र

विज्ञान और उससे जुड़े जटिल कांसेप्ट को बिलकुल आसान व रोचक ढंग से समझने के लिए आप अपने बच्चों को लेकर श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पहुंच सकते है, यह जगह गाँधी मैदान के पश्चिम में होटल मौर्या के सामने स्थित है।

यहाँ बच्चों के लिए विज्ञान से जुड़ी तमाम प्रयोग और मशीन रखे गए है जिससे देखकर कई बार तो बिलकुल जादू सा अनुभव होगा। यहाँ आप विज्ञान पर आधारित एक 3D शो का भी आनंद उठा सकते है।

5. इस्कॉन मंदिर

पटना के बुद्धमार्ग में स्थित इस्कॉन मंदिर पहले दिन से ही श्रद्धालुओं से भरा हुआ है, दो एकड़ क्षेत्र में फैले मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है।

इसके गर्भगृह में एक साथ पांच हजार लोग बांके-बिहारी सहित अन्य विग्रहों (मूर्तियों) का दर्शन-पूजन कर सकते है। मथुरा और गुजरात के बाद पटना देश का तीसरा मंदिर है, जिसमें 84 खंभा पुरातन तकनीक का प्रयोग किया गया है।

लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस मंदिर में हर रोज सैकड़ों कृष्ण भक्त पहुंचते है और भजन कीर्तन करते है। यहाँ आप अपने परिवार व बच्चों के साथ बैठकर भजन कीर्तन में भाग ले सकते है।

ये भी पढ़ें: Top 27+] पटना में घूमने की जगह | Best Places to visit in Patna