“धरती के स्वर्ग” डल झील के सामने है मौजूद है ये बेहद खूबसूरत बाग़। श्रीनगर की सैर में इसे मिस मत कर देना !
कश्मीर की खूबसूरती आखिर किस से छिपी है! हम सभी जानते हैं की कश्मीर को इस धरती का स्वर्ग कहा जाता है। कश्मीर के साथ ही श्रीनगर की डल झील की खूबसूरती भी जग-जाहिर है । इन सब के साथ श्रीनगर की आपकी यात्रा बिलकुल भी पूरी नहीं होगी जब तक की आप श्रीनगर के मुग़ल गार्डन्स को न देख लें। तो आज हम हमारे इस आर्टिकल में श्रीनगर के मुग़ल गार्डन्स में से एक ‘निशात बाग़’ के बारे में बताने वाले हैं।
निशात बाग़ कश्मीर ही क्या बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खूबसूरत गार्डन्स में से एक तो है ही, लेकिन साथ ही इस बाग़ की हरियाली के बीच मौजूद होकर शाम के समय सामने की और डल झील का नज़ारा अपने आप में एक बेहद सुकून भरा और अनोखा अनुभव आपको प्रदान करता है। साथ ही अगर आप सूर्यास्त के समय इस बाग़ में आते हैं तो बाग़ की अद्भुत सुंदरता के साथ सामने डल झील पर ढलते सूरज का नज़ारा हमेशा के लिए आपके मन में बस जायेगा इसका विश्वास हम आपको जरूर दिला सकते हैं।

निशात बाग़ श्रीनगर में पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगहों में से एक तो है ही साथ ही यह बाग़ श्रीनगर में शालीमार बाग़ के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाग़ भी है। अगर इस बाग़ के नाम के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो उर्दू का शब्द “निशात” का मतलब होता है खुशियां इसीलिए इस बाग़ को “खुशियों का बाग” भी कहा जाता है।
बाग़ में आप कई दुर्लभ किस्म के सुन्दर फूलों, पेड़ो के साथ घनी हरियाली तो देख ही सकते हैं, साथ ही बाग़ में कई तरह के फव्वारे और खूबसूरत झरनों को देखकर भी आपका मन वास्तव में प्रसन्न हो जायेगा। साथ ही बाग़ में बैकग्राउंड में ऊँची ऊँची पहाड़ियां जो सर्दियों में बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी रहती हैं और बाकि समय हरियाली की चादर ओढ़े रहती हैं, जिनके साथ बाग़ का नज़ारा सच में बेहद खूबसूरत लगता है।
बाग़ में आप अपने फ्रेंड्स या फॅमिली के साथ आकर कुछ यादगार पल हमेशा के लिए अपने साथ ले जा सकते हैं। यहाँ बाग़ में आपको कुछ लोग कश्मीरी वेशभूषा में सुन्दर फोटोज क्लिक करवाते हुए भी नज़र आएंगे। साथ ही ये बाग़ इतना विशाल है की एक साथ सैंकड़ो पर्यटक भी इस बाग़ में आसानी से सुकून से घूम सकते हैं।
अगर यहाँ पहुँचने की बात करें तो आपको बता दें की निशात बाग़ डल झील के किनारे डल गेट नंबर 1 से करीब 9 किलोमटेर दूर है। डल झील के किनारे चलते हुए ये 9 किलोमीटर कब पूरे हो जाते हैं इसका आपको पता भी नहीं चलता। अगर बाग़ में प्रवेश टिकट की बात करें तो वयस्कों के लिए इसका प्रवेश शुल्क 24 रुपये प्रति व्यक्ति हैं और बच्चों के लिए इसकी कीमत 12 रुपये की है।
साथ ही इस लेक के प्रवेश द्वार के ठीक सामने आपको काफी सरे फ़ास्ट फ़ूड और अन्य खाने के ठेले और दुकाने मिल जाएँगी जहाँ आप कुछ जलपान ले सकते हैं। बाग़ के सामने से ही आपको शिकारा नावें भी मिल जाएँगी जिन पर बैठकर आप श्रीनगर की फेमस डल झील पर शिकारा की सवारी का आनंद भी ले सकते हैं।
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA