मनाली जाने का बना रहे है प्लान? इन ऑफबीट जगहों पर जरूर जाए फिर कहेंगे- यही है असली जन्नत!

गर्मियां आते ही लोग कही घूमने की प्लानिंग करने लगते है और खासतौर से लोगों की पहली पसंद होती है कोई हिल स्टेशन। इस मौसम में ज्यातार लोग हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग अलग हिल स्टेशनों की तरफ रुख कर सकते है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बात करें तो बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली (Manali) पहुंचते है। हालाँकि बहुत सारे लोग कई बार मनाली जा चुके होते है और उन्ही जगहों को देखकर बोर हो चुके है, ऐसे में आज हम आपको मनाली के आसपास की कुछ ऐसी जगह बता रहे हैं जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं –

ये भी पढ़ें: पानी के बीच खाने और झोपडी में रहने का अनुभव देता है यह रिजॉर्ट! दूर-दूर से आते है पर्यटक

मनाली के आसपास ऑफबीट जगहें

वैसे तो मनाली में घूमने फिरने के लिहाज से काफी जगहें है लेकिन इसके आसपास बहुत सी ऐसी भी जगहें है जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। तो आइए जानते है कि मनाली के आसपास वो कौन कौन सी जगहें है जहाँ जाकर आप टूरिस्ट के भीड़ से बचकर परफेक्ट वैकेशन बिता सकते हैं।

वशिष्ठ

मनाली से वशिष्ठ केवल 20 किलोमीटर की ही दूरी पर बसा एक छोटा सा क़स्बा है, इस कस्बे की खूबसूरती को देखकर आप बिलकुल दंग रह जायेंगे। यहाँ एक ग्राम पानी का सोता है जिसको लेकर मान्यता है कि अगर कोई इस पानी में नाहा ले तो उसके सभी त्वचा रोग ख़त्म हो जाते है।

credit: amazingindiatravels.com

मलाना

हिमालय की चोटियों के बीच स्थित मनाली गांव चारों तरफ से गहरी खाई हों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा है। इस गांव की ओर लोग बहुत तेजी से आकर्षित हो रहे हैं, यहां पर स्थित लकड़ी और पत्थर के कई खूबसूरत और प्रसिद्ध मंदिर है।

इस गांव की एक और दिलचस्‍प बात है कि इस गांव का अपना ही प्रजातंत्र है। यहां की काउंसिल को हाकिमा कहते हैं, जिसके हायर और लोअर कोर्ट भी हैं।

थानेदार

नाम सुनकर ही आपको हंसी आ रही होगी, लेकिन सच पूछिए तो यह जगह किसी स्‍वर्ग से कम नहीं है। मनाली से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह सेब की खेती के लिए मशहूर है।

यहां सेब के साथ चेरी की भी खेती की जाती है, आप इस जगह पर आकर अपने यात्रा को सुखद बना सकते हैं। यहाँ जाकर आप बिलकुल जन्नत जैसा महसूस करेंगे।

credit: banjaracamps.com

जीभी

प्रकृति के बेहतरीन नजारें के साथ-साथ अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो जीभी आपको जरूर जाना चाहिए।  घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीले और प्राचीन मंदिर इस जगह को काफी आकर्षक बनाती हैं।

credit: holidify.com

मनाली कैसे पहुंचे?

अगर आप फ्लाइट से मनाली पहुंचना चाहते है तो भुंटर एयरपोर्ट सबसे करीब है, दिल्ली से मनाली के लिए लगतार और डायरेक्ट बस चलती है हालाँकि ये आपको थका देने वाली होती है जिसमें आपको लगभग 14-16 घंटे का वक्त लगेगा।

जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन मनाली का निकटतम रेलवे स्टेशन है जो हिल स्टेशन को देश के कई महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ता है। ट्रेन से मनाली पहुंचने के लिए चंडीगढ़ और अंबाला अन्य विकल्प हैं।


ये भी पढ़ें