जयपुर में एक अनोखा तीर्थ स्थल जो विदेशी पर्यटकों का है फेवरेट फोटो डेस्टिनेशन !

राजस्थान वैसे भी कई देशी विदेशी पर्यटकों के लिए पहली पसंद बना रहता है और राजस्थान में अगर जयपुर की बात करें तो गुलाबी नगर जयपुर साल भर देशी पर्यटकों के साथ बहुत से विदेशी पर्यटकों से हमेशा गुलज़ार रहता है।
आज हम आपको जयपुर की शाही गुलाबी नगरी से थोड़ा बाहर की ओर हरी भरी अरावली की पहाड़ियों के बीच बने एक अद्भुत मंदिर के बारे में बताने वाले है जो की धार्मिक दृष्टि से तो बेहद महत्वपूर्ण स्थान है ही साथ ही पर्यटकों के बीच भी ये स्थान काफी लोकप्रिय है और विदेशी पर्यटकों के लिए तो यह एक परफेक्ट फोटो डेस्टिनेशन भी है।
https://www.instagram.com/p/CppkwpLDah3/
हम बात कर रहे हैं जयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच में स्थित गलता जी मंदिर की जो धार्मिक दृष्टि से जयपुर वासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। बताया जाता है की यह स्थान ऋषि गालव की तपोभूमि रह चुकी है और उन्ही की तपस्या से प्रसन्न होकर ही गंगा जी यहाँ प्रकट हुयी थी जो आज भी जलधारा के रूप में यहाँ नियमित प्रवाह करती हैं जिसे गंगाधारा के नाम से भी जाना जाता है। ऋषि गालव की तपोभूमि होने की वजह से ही इस स्थान को गलता तीर्थ के नाम से जाना जाता है।
साथ ही यहाँ सैंकड़ो की संख्या में बन्दर भी मौजूद हैं जिस वजह से कई लोग इस मंकी टेम्पल या बन्दर मंदिर के नाम से भी जानते हैं। यहाँ कई पवित्र कुंड है जिसमे मुख्य कुंड को गलता कुंड के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है की चाहे कितनी भी गर्मी पड़ जाये लेकिन इस कुंड का पानी कभी खाली नहीं होता।
लेकिन अगर पर्यटकों की बात करें तो इन सभी प्राचीन जानकारियों के अभाव में भी फोटो लवर्स के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
अगर मंदिर की बनावट की बात करें तो ये पूरा मंदिर गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हुआ है जिसमें बहुत से नक्काशीदार खंभे और चित्रकलाओं से भरी हुई छत और दीवारों के साथ कई मंडप बने हुए हैं। मंदिरों की छतों और दीवारों पर बानी कलाकृतियां ज्यादातर हिंदू धर्म और भारतीय पौराणिक कथाओं की कहानियों को चित्रित करती हुई बनी हैं।
साथ ही यहाँ कुछ अन्य मंदिर भी हैं जो भगवान शिव जी , सीता-राम जी और हनुमान जी को समर्पित हैं। इन मंदिरो में भी भगवान का आशीर्वाद तो आप ले ही सकते हैं साथ ही मंदिर के बाहर आप अपनी कुछ शानदार फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं।
गलता जी मंदिर का ये पूरा परिसर बेहद विशाल है जहाँ पहुंचकर आपको यहाँ का वातावरण बेहद अनोखा लगेगा। चारों और ऊँची ऊँची चट्टानों के बीच बने बेहद प्राचीन वास्तुकला के ये खूबसूरत मंदिर, कुंड और अनेक शाही छतरियां वास्तव में आपको इस जगह का दीवाना बना देंगी। साथ ही ये जगह शहर से काफी दूर है तो यहाँ शहर के शोर शराबे से भी आपको मुक्ति मिलेगी।
मंदिर के ऊपरी हिस्से में जाने के लिए आपको कुछ सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी। मंदिर परिसर में हर जगह आपका सामना बंदरों से होगा जो भी अपने आप में इस परिसर को अनोखा बना देते हैं, मानो जैसे बंदरो का इस अद्भुत जगह होना भी कुदरत की स्क्रिप्ट में लिखा गया हो। हालाँकि ये बन्दर किसी पर कोई हमला नहीं करते लेकिन अगर आपके हाथ में कुछ खाने पीने की चीजें हैं तो ये जरूर उन्हें छीनकर ले जाने में देर नहीं करेंगे।
मंदिर में सुन्दर हरी भरी पहाड़ियों के बैकग्राउंड के साथ एक खूबसूरत बग़ीचा भी बना हुआ है जहाँ आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कुछ देर आराम से सुकून से ताज़ी हवा में बैठ सकते हैं।
साथ ही वास्तुकला के बेहतरीन उदारहणो के साथ ही यहाँ प्राकृतिक रूप से भी कुछ शानदार फोटोशूट लोकेशन मौजूद हैं। हालाँकि इस जगह का रखरखाव इतने अच्छे से नहीं किया गया है जितने के ये लायक है लेकिन हमें उम्मीद है की जल्द ही इस जगह को और अच्छे से मेन्टेन किया जायेगा और ये जगह पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थान बन जायेगा।
इसके अलावा भी जयपुर में कई बेहद शानदार पर्यटन स्थल हैं और अगर आप गलता जी मंदिर की तरफ जाएँ तो उसी तरफ “विद्याधर बाग़” और “सिसोदिया रानी का बाग़” में भी जरूर जाएँ। इन दोनों पर्यटन स्थलों की जानकारी आप हमारे पहले के लेखों में देख सकते हैं।
अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और साथ ही ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमसे जड़े रहें।
साथ ही अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA