उत्तर भारत में अप्रैल के महीने में गर्मी का इतना एहसास नहीं हुआ लेकिन मई की शुरुआत से ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है और इसी के साथ लोगो का गर्मी से दूर पहाड़ों की ओर जाने का सिलसिला भी बड़े तौर पर शुरू हो चूका है। अब अगर गर्मी को हराने की बात करें तो खूबसूरत हरी भरी पहाड़ियों के बीच सुन्दर बहते प्राकृतिक झरने से टकराकर आने वाली ठंडी और ताजगी भरी हवाओं के साथ पूल में नहाने से अच्छा और क्या हो सकता है।
तो आज हम आपको ऐसी ही एक बेहद शानदार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में ‘पहाड़ो की रानी’ कहे जाने वाली मसूरी में स्थित केम्पटी वॉटरफॉल की, एक झरना जो चारों ओर प्राकृतिक खूबसूरती के साथ देखने में तो आपकी आँखों और मन को बेहद सुकून देता ही है साथ ही यहाँ झरने के नीचे बने हुए पूल में बहुत से पर्यटक झरने में नहाने का आनंद लेने से अपने आपको रोक नहीं पाते। और इसी वजह से गर्मियों में तो कई बार इस पूल के पर्यटकों के भीड़ से खचाखच भरने की तस्वीरें भी सामने आती हैं।
अगर बात करें समुद्रतल से ऊंचाई की तो आपको बता दें की मसूरी का ये झरना समुद्रतल से करीब 4500 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है और फ्रेंड्स या फॅमिली के साथ पुरे दिन या फिर कुछ घंटो की पिकनिक के लिए एक बेहद शानदार जगह है। अगर आप यहाँ जाते हैं तो वॉटरफॉल से पहले आपको रोड के दोनों तरफ शॉपिंग के लिए काफी सारी दुकाने मिल जाएँगी जहाँ आप लकड़ी से बानी आकर्षक वस्तुएं ऊनी कपडे आदि की शॉपिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वीजा नहीं है फिर भी इंडियन पासपोर्ट पर घूमने जा सकते है इन 4 आइलैंड्स पर
साथ ही पहाड़ो की ठण्ड के बीच मैगी का आनंद लेना आखिर किसे पसंद नहीं होगा। तो इस इच्छा को आप आसानी से यहाँ पूरा कर सकते हैं। यहाँ वॉटरफॉल के सामने कुछ दुकानों पर आपको मैगी व कुछ अन्य गरमा गरम नाश्ते की स्वादिष्ट चीजें मिल जाएँगी। इन्ही सब के साथ वास्तव में ये स्थान मसूरी में एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट के तौर पर जाना जाता है।
अगर इस झरने की ऊंचाई की बात करें तो यह करीब 50 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है और दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। चारों ओर के बेहतरीन प्राकृतिक नज़ारे और बहते झरने की सुकून भरी आवाज़ के साथ सच में ये जगह आपको ताजगी से भर देती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कबाड़ से बना है ये बेहद खूबसूरत वंडर पार्क, दुनिया के सातों अजूबे है यहाँ मौजूद!
अगर यहाँ पहुँचने की बात करें तो केम्पटी फॉल मसूरी मॉल रोड से करीब 15 किलोमीटर दूर यमुनोत्री रोड पर स्थित है जहाँ आप मसूरी मॉल रोड से करीब आधे घंटे के सफर के साथ पहुँच सकते हैं।
तो अंत में हम यही कहना चाहेंगे की अगर आप मसूरी जाने का प्लान कर रहे हैं तो केम्पटी फॉल को कम से कम आधे दिन का समय देने की जरूर सोचें क्योंकि यहाँ जाये बिना आपकी मसूरी की यात्रा पूरी नहीं हो सकती।
ये भी पढ़ें: वियतनाम का यह रोलरकास्टर वॉटरफॉल भारतीय पर्यटकों के बीच है काफी प्रसिद्ध
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA
ये भी पढ़ें:
- Delhi-NCR की इन जगहों पर मिलेगा विदेशों वाला फील, नजारा देखकर नहीं होगा यकीन!
- मध्यप्रदेश का एक रेस्टॉरेंट ऐसा है जहाँ झरने के पास बैठ कर डिनर करने का आनंद ले सकते है!
- कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा, 72 घंटे में 12 राज्यों से होकर गुजरती है यह ट्रेन
- बिहार टूरिज्म के साथ कीजिए VTR की यात्रा, मन मोह लेगी बिहार के एकमात्र टाइगर रिज़र्व की खूबसूरती
- दूर नहीं करना चाहते है सफर तो ये है नोएडा के करीब 5 बेहतरीन हिल स्टेशन, समर वेकेशन को बनाएं यादगार