गर्मियों में खूबसूरत वादियों के बीच ठन्डे झरने के नीचे पूल में नहाने का मजा लेना है तो यहाँ चले जाइये!

WE and IHANA

उत्तर भारत में अप्रैल के महीने में गर्मी का इतना एहसास नहीं हुआ लेकिन मई की शुरुआत से ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है और इसी के साथ लोगो का गर्मी से दूर पहाड़ों की ओर जाने का सिलसिला भी बड़े तौर पर शुरू हो चूका है। अब अगर गर्मी को हराने की बात करें तो खूबसूरत हरी भरी पहाड़ियों के बीच सुन्दर बहते प्राकृतिक झरने से टकराकर आने वाली ठंडी और ताजगी भरी हवाओं के साथ पूल में नहाने से अच्छा और क्या हो सकता है।

Kempty Falls - Mussoorie - Top Picnic Spot In Dehradun

तो आज हम आपको ऐसी ही एक बेहद शानदार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में ‘पहाड़ो की रानी’ कहे जाने वाली मसूरी में स्थित केम्पटी वॉटरफॉल की, एक झरना जो चारों ओर प्राकृतिक खूबसूरती के साथ देखने में तो आपकी आँखों और मन को बेहद सुकून देता ही है साथ ही यहाँ झरने के नीचे बने हुए पूल में बहुत से पर्यटक झरने में नहाने का आनंद लेने से अपने आपको रोक नहीं पाते। और इसी वजह से गर्मियों में तो कई बार इस पूल के पर्यटकों के भीड़ से खचाखच भरने की तस्वीरें भी सामने आती हैं।

Best Places to Visit in Mussoorie - Kempty Falls | Sterling Holidays

अगर बात करें समुद्रतल से ऊंचाई की तो आपको बता दें की मसूरी का ये झरना समुद्रतल से करीब 4500 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है और फ्रेंड्स या फॅमिली के साथ पुरे दिन या फिर कुछ घंटो की पिकनिक के लिए एक बेहद शानदार जगह है। अगर आप यहाँ जाते हैं तो वॉटरफॉल से पहले आपको रोड के दोनों तरफ शॉपिंग के लिए काफी सारी दुकाने मिल जाएँगी जहाँ आप लकड़ी से बानी आकर्षक वस्तुएं ऊनी कपडे आदि की शॉपिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वीजा नहीं है फिर भी इंडियन पासपोर्ट पर घूमने जा सकते है इन 4 आइलैंड्स पर



साथ ही पहाड़ो की ठण्ड के बीच मैगी का आनंद लेना आखिर किसे पसंद नहीं होगा। तो इस इच्छा को आप आसानी से यहाँ पूरा कर सकते हैं। यहाँ वॉटरफॉल के सामने कुछ दुकानों पर आपको मैगी व कुछ अन्य गरमा गरम नाश्ते की स्वादिष्ट चीजें मिल जाएँगी। इन्ही सब के साथ वास्तव में ये स्थान मसूरी में एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट के तौर पर जाना जाता है।

अगर इस झरने की ऊंचाई की बात करें तो यह करीब 50 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है और दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। चारों ओर के बेहतरीन प्राकृतिक नज़ारे और बहते झरने की सुकून भरी आवाज़ के साथ सच में ये जगह आपको ताजगी से भर देती है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कबाड़ से बना है ये बेहद खूबसूरत वंडर पार्क, दुनिया के सातों अजूबे है यहाँ मौजूद!


अगर यहाँ पहुँचने की बात करें तो केम्पटी फॉल मसूरी मॉल रोड से करीब 15 किलोमीटर दूर यमुनोत्री रोड पर स्थित है जहाँ आप मसूरी मॉल रोड से करीब आधे घंटे के सफर के साथ पहुँच सकते हैं।

तो अंत में हम यही कहना चाहेंगे की अगर आप मसूरी जाने का प्लान कर रहे हैं तो केम्पटी फॉल को कम से कम आधे दिन का समय देने की जरूर सोचें क्योंकि यहाँ जाये बिना आपकी मसूरी की यात्रा पूरी नहीं हो सकती।

ये भी पढ़ें: वियतनाम का यह रोलरकास्टर वॉटरफॉल भारतीय पर्यटकों के बीच है काफी प्रसिद्ध

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and  IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA


ये भी पढ़ें: 

Share This Article
Leave a Comment