वियतनाम का यह रोलरकास्टर वॉटरफॉल भारतीय पर्यटकों के बीच है काफी प्रसिद्ध

भारत के बाहर कोई ट्रिप की प्लानिंग कर रहे है तो इस जगह जाकर अपने वीकेंड को रोमांचक बना सकते है, बहुत ही सस्ती जगह पर रोलर कोस्टर में घूमते हुए प्रकृति की खूबसूरती को देखने का मजा ले सकते है।
वियतनाम की डा लाट सिटी के हाइवे 20 प्रेन पास में स्थित एक एडवेंचरस और खूबसूरत झरना है। यहां पर आपको बहुत सारी ऐक्टिविटीज करने को मिलेंगी।
ऐसा माना जाता है की परियों ने यहां स्नान किया था और अपने बालों को चिकने पत्थरों पर सुखाने के लिए बिछाया, इसलिए इसको सूई टीएन, “परी नदी” भी बोला जाता है।
यहां आपको एडवेंचर के लिए कई गतिविधियां करने को मिलेंगी उनके से सबसे खास रोलर कोस्टर पर पूरे झरने को देखना और बाकि कैन्यनिंग, एबसीलिंग। झरने के अलग-अलग “स्तर” हैं। हर स्तर पर एक अलग एक्टिविटी होती है। इनके अलावा यहां एक रेस्तरां और स्मारिका की दुकान भी है। सीढ़ियों से यहां की खुबसूरती का नजारा देखना काफी दिलचस्प होगा।
यह एशिया का सबसे बड़ा रोलर कोस्टर है जो 2.5 किलोमीटर का है। एक रोलर कोस्टर की सवारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति की कीमत 50,000 VND है। इस रोलर कोस्टर में ब्रेक्स है जिन्हे आप अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है। आप चाहे तो बीच में रुक कर जंगल के ख़ूबसूरत नजारे भी देख सकते है।
रोलर कोस्टर के अलावा भी आप यहां बहुत सारी एडवेंचरस ऐक्टिविटीज का मजा ले सकते है जैसे केबल कार, शटल बस, हाई रोप पार्क, आदि से भी पहुंच सकते है।
दतनला वॉटरफॉल रिज़ॉर्ट का लुफ्त उठाना चाहते है तो इसके लिए यहां के टिकट की कीमत प्रत्येक बड़े व्यक्ति के लिए 30,000 VND और प्रत्येक बच्चे के टिकट की कीमत 15,000 VND है।
दतनला वॉटरफॉल आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं। यहां की हरियाली और खूबसूरती हमेशा ही बरकरार रहती है।
इसके लिए आपको वियतनाम तक फ्लाइट से जाना होगा, इसका निकटतम एयरपोर्ट डा लाट सिटी में है। वहां से इस वॉटरफॉल तक के लिए आप टैक्सी बुक कर सकते है।