वीजा नहीं है फिर भी इंडियन पासपोर्ट पर घूमने जा सकते है इन 4 आइलैंड्स पर

वीजा नहीं है और इंडिया से बाहर जाने का मन है तो इन 4 आइलैंड्स पर जाकर अपना सपना पूरा कर सकते हो, यहां की खुबसूरती और लुभावने नजारे इतने आकर्षक है कि आपके मन का भा जाएंगे। यहां के साफ और खाली समुद्री तट और घने जंगल की हरियाली काफी खूबसूरत लगती है।

बारबाडोस

यह कैरेबियन आइलैंड चारो तरफ से अटलांटिक ओसियन से घिरा हुआ काफी खूबसूरत आइलैंड है, जिसमे आपको एकदम कांच की तरह बहता पानी और मोतियों जैसी सफेद रेत इस प्लेस को आपके हनीमून के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती है। यह इंडियन टूरिस्ट को तीन महीने तक के लिए परमिशन देता है।

इंडोनेशिया

यह भी एक बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है जो यहां के खूबसूरत नजारों के लिए काफी प्रसिद्धि है, यहां आपको चारो तरफ हरियाली, घने जंगल, झरने और समुद्र दिखाई देगा। यहां की करेंसी इंडिया के मुकाबले काफी सस्ती है इसलिए आप जी भर के यहां खर्च कर सकते है। यहां का बाली डेसिटनेशन हनीमून के लिए काफी प्रसिद्ध है।

कुक आइलैंड

15 आइलैंड से मिल कर बना यह आइलैंड साउथ पैसिफिक ओसियन पर स्थित है, सफेद मोतियों जैसी रेत और साफ पानी के अलावा यहां की खूबसूरत हरियाली आकर्षण का केंद्र है।

यदि आप एडवेंचर के दीवाने है तो तो यहां क्रूज में घूमते हुए सर्फिंग, डाइविंग, स्नोर्कलिंग जैसी एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते है इसके अतिरिक्त भी जंगल ट्रेल और वाइल्डलाइफ एडवेंचर का मजा ले सकते है। इंडियन पासपोर्ट पर यह 1 महीने तक के लिए एंट्री देते है।

फिजी

यह भी एक बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है जो अपने एक्जोटिक वाटरफाल, शेगी वोलाकेनो रीफ्स, डेंस फॉरेस्ट के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां की हरियाली का तो जवाब ही नहीं है और यह सब एडवेंचर आप बिना वीजा के कर सकते है।

तो इस तरह से आप अपनी ट्रिप या अपने हनीमून को इन आइलैंड्स पर जाकर और भी याद गार बना सकते है, बस इसके लिए आपको जरूरत होगी इंडियन पासपोर्ट की, उसके बाद आप फ्लाइट से यहां जाकर काफी एडवेंचर करने वाले है।