कैसे करें बागेश्वर धाम के दर्शन? कैसे लगाए अर्जी? जाने यात्रा की पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश का बागेश्वर धाम और वहां के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में है। यह हिंदू धर्म के बहुत से पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है, लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ अपनी मनोकामनाएँ लेकर दर्शन के लिए जाते हैं।

ऐसे में आज हम जानेंगे कि बागेश्वर धाम आप किस तरह से पहुंच सकते है, कैसे दर्शन कर सकते है और कैसे अपनी अर्जी लगा सकते है।

bageshwar baba controversy, … then you are not a Hindu, even Gadkari bows his head before Bageshwar Baba who speaks outright – bageshwar dham sarkar nitin gadkari pranam to Dhirendra Krishna Shastri Maharaj

कहाँ है बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बागेश्वर धाम मंदिर भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है। यह छतरपुर जिले की खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नाम के छोटे से कस्बे से सड़क मार्ग के जरिए लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है।

May be an image of temple

कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए कई ऑप्शन मौजूद है, आप बागेश्वर धाम सड़क मार्ग के जरिए या ट्रेन या हवाई मार्ग से भी यहां पहुंच सकते हैं।

भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 365 किलोमीटर है। बागेश्वर धाम ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पास छतरपुर रेलवे स्टेशन अथवा खजुराहो रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएंगे।

छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है। दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 444 किलोमीटर है। अपनी निजी गाड़ी या बस से आप 12 घंटे का सफर तय करके आप बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।

Bageshwar Dham Sarkar Journalist said only people of his level are supporting him- Bageshwar Dham Sarkar: पत्रकार बोलीं- अपने लेवल वालों का ही मिल रहा समर्थन, जवाब आया- मुंह मत खुलवाइए ...

बागेश्वर धाम की मान्यता

बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है। मान्यता है कि अगर आपको भगवान बालाजी से कुछ मांगना है या किसी समस्या का निवारण करना है तो अर्जी लगानी होती है। इसके लिए आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं या बागेश्वर धाम पहुंच कर भी अर्जी लगा सकते हैं।

Who is Dhirendra Krishna Shastri aka Bageshwar Dham Sarkar who is in the news for Superstition challenge row?

एक लाल कपड़े में पर्ची बांधकर नारियल के साथ अर्जी लगाई जाती है। अर्जी की पर्ची निकलने पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आपकी समस्या पूछते हैं और इसका हल निकालते हैं।