यह है भारत का स्कॉटलैंड, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं; गर्मियों में बनाए घूमने का प्लान

स्कॉटलैंड, पेरिस या स्विट्जरलैंड जैसे देशों में दिखने वाले नजारों का हर कोई दीवाना होता है लेकिन भारत में भी बहुत सी ऐसी जगहें जो विदेशों के इन जगहों को खूबसूरती में टक्कर देते है।
आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही जगह के बारे में बात करने वाले है जिसकी खूबसूरती देखने ही बनती है, ऐसा ही एक हिल स्टेशन कर्नाटक में हैं, जिसकी तुलना स्कॉटलैंड से की जाती है और इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहते है।
जी हाँ आप सही समझ रहे है हम बात कर रहे है तमिलनाडु में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कुर्ग का, कुर्ग एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, जिसकी हरी भरी वादियां मनोहक हैं।
कूर्ग में हरी-भरी घाटी और धुंध में छिपे पहाड़ों का सौंदर्य देखते ही बनता है साथ ही कॉफी उत्पादन के क्षेत्र में भी कुर्ग को देश का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है।
https://www.instagram.com/p/CrXfeW9rhNj/
कूर्ग बैंगलुरु से 8 किलोमीटर की दूरी पर है और मैसूर से यहां पहुंचने में 4 घंटों का समय लगता है, गर्मियों की छुट्टी में अपने परिवार के साथ घूमने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।
कुर्ग के आसपास घूमने के लिए अब्बे फॉल्स, ईरपु फॉल्स, नालबंद पैलेस, राजा की गुंबद और मदिकेरी किले जैसे खूनसूरत स्पॉट हैं। इसके अलावा आपओंकारेश्वर मंदिर,नामद्रोलिंग मठ और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
कुर्ग में पर्यटकों का मन बहलाने के लिए कई जगह हैं. उनमें से दुबारे एलिफेंट कैंप एक है, हाथियों को पालने और प्रशिक्षित करने के लिए इस कैंप को बनाया गया है। यह कैंप कावेरी नदी के तट पर बसा है, यहां एक छोटी सी बोट राइड के जरिए पहुंचा जा सकता है।