एकांत में घूमने का बना रहे है प्लान तो पहाड़ों पर बने इन ट्री हाउस में बिता सकते हैं समय, मिलेगा खास अनुभव!

Harsh
By Harsh
Jibhi Tree House
Jibhi Tree House

आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में हर कोई चाहता है कि वो थोड़ा समय सुकून से बिता सके, लेकिन काम के बोझ की वजह से लोग खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते।

ऐसे में अगर आप अपने टॉक्सिक लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेकर सुकून के पल बिताना चाहते हैं और कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं तो आप पहाड़ों पर बने ट्री हाउस में समय बिता सकते हैं।

आप प्रकृति के बीच एकांत में अपनी छुट्टियों के मजे ले सकते है। चारो तरफ की हरियाली और पहाड़ी की ठंडी हवा का मनोरम एहसास हर पर्यटक को अपनी तरफ आकर्षित करने लगता है।

https://www.instagram.com/p/CsfZKnUvey3/

बिलकुल अलग ही अनुभव

वैसे तो पहाड़ों पर ट्री हाउस आपको कई हिल स्टेशन में देखने को मिल जायेगा लेकिन हिमाचल प्रदेश के जीभी के पास कई ट्री हाउस मिल जाएंगे, जो जमीन से 50 से 60 फीट ऊपर बने हुए हैं और यहां ठहरने का अनुभव काफी ज्यादा अलग है।

जीभी के ट्रीहाउस बाजार की भीड़ भाड़ से दूर एकांत में टांडी नामक गांव की एक बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी पर बने हुए है। चारो तरफ देखने पर दूर दूर तक हरियाली नजर आएगी और ताजा हवा आपके मन को बहुत ही सुकून देगी।

बाहर बैठने के लिए कुर्सियां लगी जहां बैठ कर आप इन मनोरम दृश्यो को देखते हुए सुबह की चाय पी सकते है। एडवेंचर के लिए आस पास देवदार के घने जंगल भी है।

https://www.instagram.com/p/CsSWjNNpYbd/

ये भी पढ़ें: खूबसूरती ऐसी की विदेशी जगहें भी छूट जाए पीछे, घुमक्कड़ों की पहली पसंद है यह जगह

जानिए कितना है किराया?

अगर इन ट्री हाउस के किराये की बात करें तो यहाँ मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से अलग अलग किराया लिया जाता है, इनमें एक दिन व रात का किराया 3,500 से लेकर 8,000 रुपये तक रखा गया है।

इसमें एक परिवार के तीन या चार सदस्यों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर की सुविधा भी मिल जाती है, हालाँकि कुछ ट्री हाउस के तरफ से सिर्फ ब्रेकफास्ट ही मिलती है। ऐसे में बुकिंग से पहले आप ये सब जरूर डिसकस कर ले।

ये भी पढ़ें: दूर नहीं करना चाहते है सफर तो ये है नोएडा के करीब 5 बेहतरीन हिल स्टेशन, समर वेकेशन को बनाएं यादगार

https://www.instagram.com/p/Cr0f7tMP5xB/

जीभी जाने का सही वक्त

जीभी जाने का आदर्श समय मार्च से जून की शुरुआत तक है। इस अवधि में तापमान दिन के दौरान 20°C-25°C और रात में 9°C-15°C के बीच रहता है। इसके अलावा जीभी का सबसे अच्छा अनुभव करने के लिए सितंबर के बीच से नवंबर तक का महीना है। इस अवधि में तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

https://www.instagram.com/p/Cr5-r0Zsnoi/

अब यहां जाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि जीभी हिमाचल प्रदेश में स्थित है और यहां जाने के लिए आपको दिल्ली से मनाली के लिए बस लेना होगी। यहां आपको ऑट पर उतर कर वहां से जिभी के लिए टैक्सी लेनी होगी।

जिभी हरे भरे नजारों और देवदार के जंगलों के बीच शानदार झरनों के लिए फेमस है। यहां से हिमालय पर्वत के शानदार नजारे दिखते हैं, जो इसे बेहतरीन ट्रेकिंग मार्ग बनाते हैं। इसमें जालोरी दर्रा, कुल्लू, रघुपुर किला, जिभी वॉटरफॉल, जिभी घाटी और सेरोलसर झील जैसे कुछ शानदार पर्यटन स्थल हैं।

ये भी पढ़ें:

Share This Article
Leave a Comment