कभी था खूंखार डाकुओं का ठिकाना आज है शानदार टूरिस्ट स्पॉट! आपका इंतजार कर रहा है रॉबर्स केव

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मात्र 8 किमी. की दूरी पर एक ऐसी जगह मौजूद है जिसे डाकू गुफा के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय लोग इस जगह को गुच्चुपानी के नाम से जानते है।
एक वक्त पर यह जगह खूंखार डाकुओं का अड्डा हुआ करता था इसी वजह से इस गुफा का नाम रॉबर्स केव पड़ गया लेकिन फिलहाल यह एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट है और टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय भी है।
ये भी पढ़ें: एस्ट्रॉनोमी और आर्किटेक्चर का अद्भुत उदाहरण है ओडिशा का यह मंदिर, विश्व धरोहर में है शामिल
यह मूलतः एक गुफा है, जिसमें से होकर एक छोटी सी जलधारा बहती है। यदि आप कुछ अलग तरह के प्रकृति के दृश्य को देखना चाहते है तो आप यहाँ जरूर जाना चाहिए। यह जगह आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी, जहां एक गुफा के अंदर आकर आपको लगेगा जैसे आप पृथ्वी पर ही नही हो, इसलिए यहां के इन अदभूत नजारों को देखने विदेशो से भी पर्यटक यहां आते है।
रॉबर्स केव उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अदभूत गुफा है। जो अपने ठंडे झरनों के लिए काफी प्रसिध्द है। यह देहरादून का एक ख़ूबसूरत पिकनिक स्पॉट है, जिसे गुच्चुपानी केव भी बोला जाता है।
ये भी पढ़ें: मॉनसून के सीजन में बेहद खूबसूरत दिखता है अम्बोली वॉटरफॉल, पर्यटकों की है पहली पसंद!
इस गुफा का अपना एक इतिहास है। इस गुफा की लंबाई 600 मीटर है। भारत की आजादी से पहले यह डाकुओं का निवास स्थान था इसलिए यह गुफा पूरे उत्तराखंड में फेमस है और इसलिए इसे रॉबर्स केव के नाम से जाना जाता है।
https://www.instagram.com/p/CqgMgZuvk11/?utm_source=ig_web_copy_link
पानी के बीच पैदल चलते हुए छोटे-छोटे झरने के मनोरम दृश्य को निहार सकते है। यहां गुफा के ऊपर से हमेशा पानी टपकता रहता है, बाहर निकलने पर यहां बच्चो के लिए गार्डन और स्विमिंग पुल है जिसमें और भी मस्ती कर सकते है।
इस गुफा के अंदर खाने-पीने के लिए कुछ छोटे-छोटे रेस्टोरेंट्स भी उपलब्ध है, जहां पर आप थोड़ा बहुत ब्रेकफास्ट वगैरह कर सकते हैं। इस गुफा के अंदर बहुत सारे लोग आपको स्नान करते हुए देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भी चाहें तो वहां पर स्नान कर सकते हैं।
रॉबर्स केव का टिकट प्रति व्यक्ति 35 रुपए हैं। आप यहां साल भर में कभी भी आ सकते हैं। यहां वैसे बारिश ज्यादा होती है तो हमारी सलाह है की बारिश में यहां न आए।
यहां फ्लाइट से आने के लिए आपको इसके निकटतम एयरपोर्ट जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर आना होगा। यदि आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो इसका निकटतम रेल्वे स्टेशन देहरादून है, वहां से फिर आपको टैक्सी द्वारा रॉबर्स केव तक आना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: पानी के बीच खाने और झोपडी में रहने का अनुभव देता है यह रिजॉर्ट! दूर-दूर से आते है पर्यटक
जब आप रॉबर्स केव की यात्रा कर रहे हो तब तापकेश्वर मंदिर, संताला देवी मंदिर, सहस्त्रधारा, लक्ष्मण सिद्ध मंदिर जैसे और भी प्रसिद्ध और दर्शनीय स्थलों पर घूमते हुए अपनी यात्रा को और भी यादगार बना सकते है।
ये भी पढ़ें:
- हर भारतीय को इन 5 जगह जरूर कर लेना चाहिए विजिट, जीवन भर याद रहेगी यात्रा
- असम और मेघालय की सैर कराएगा IRCTC, फ्लाइट से लेकर रहना-खाना सब पैकेज में शामिल; जाने डिटेल्स
- जयपुर में तलाश रहे हैं कोई शानदार वाटरपार्क या फिर रिसोर्ट, यहाँ दोनों एक ही जगह मिल जायेंगे!
- दिल्ली में कबाड़ से बना है ये बेहद खूबसूरत वंडर पार्क, दुनिया के सातों अजूबे है यहाँ मौजूद!
- कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो जान लीजिये कश्मीर के सबसे प्राचीन और अद्भुत मंदिर के बारे में !