असम और मेघालय की सैर कराएगा IRCTC, फ्लाइट से लेकर रहना-खाना सब पैकेज में शामिल; जाने डिटेल्स

IRCTC Assam & Meghalaya Tour Package: अगर आप पूर्वोत्तर भारत के इतिहास, संस्कृति और प्रकृति का एक प्रमुख मिश्रण देखना चाहते है तो IRCTC ने आपके लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है जिसमें आपको असम और मेघालय की हसीन वादियों की सैर करने का मौका मिलेगा।

6 रात और 7 दिन के इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको आने जाने का फ्लाइट टिकट, रुकने के लिए होटल, खाने-पीने की भी सुविधा आदि भी मिलेगी। तो आइए जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –

पैकेज के डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- Magical Assam Meghalaya with Brahmaputra River Cruise
  • पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • प्रस्थान – भुवनेश्वर
  • डेस्टिनेशन- असम, मेघालय
Image: amazemytrip.com

मिलेगी ये सुविधाएँ

  • भुवनेश्वर से आने जाने की फ्लाइट टिकट
  • रुकने के लिए होटल की सुविधा
  • खाने पीने की सुविधा (6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर)
  • हर डेस्टिनेशन तक आने जाने के लिए AC बस की सुविधा
  • ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कबाड़ से बना है ये बेहद खूबसूरत वंडर पार्क, दुनिया के सातों अजूबे है यहाँ मौजूद!

यात्रा कार्यक्रम

दिन-01 (12.06.2023): भुवनेश्वर-गुवाहाटी

भुवनेश्वर से 12:25 बजे प्रस्थान और 16.30 बजे गुवाहाटी आगमन। गुवाहाटी हवाई अड्डे से होटल में प्रवेश। गुवाहाटी में रात का खाना और स्टे।

दिन-02 (13.06.2023): गुवाहाटी

नाश्ते के बाद कामाख्या मंदिर जाएँ और उसके बाद बालाजी मंदिर, लंच ब्रेक [अतिथि द्वारा भुगतान]। वापस होटल पहुंचकर 2 घंटे आराम करें फिर शाम को डिनर के साथ ब्रह्मपुत्र रिवर क्रूज पर जाएं। वापस होटल में। रात्रि विश्राम गुवाहाटी में।

दिन-03 (14.06.2023): गुवाहाटी-शिलांग (लगभग 100 किलोमीटर / 3HRS)

नाश्ते के बाद होटल से चेकआउट कर शिलांग के लिए रवाना, शिलांग पहुंचने पर, होटल में चेक इन करें। फ्रेश होने के बाद वार्ड झील जाएँ, दोपहर का भोजन [अतिथि द्वारा सीधा भुगतान]। बाद में लेडी हैदरी पार्क जाएँ। शाम में स्वयं के लिए खरीदारी करें और फिर शिलांग में होटल में रात का खाना और रात रहना।

image: Tripadvisor.com

दिन-04 (15.06.2023) – चेरापूंजी की सैर (लगभग 55 किलोमीटर/02 घंटे)

जल्दी नाश्ता करने के बाद चेरापूंजी के लिए ड्राइव। नोहकलिकाई जलप्रपात, मावसई गुफाओं की यात्रा करें। दोपहर का भोजन [अतिथि द्वारा सीधा भुगतान]। शिलांग में शाम वापसी। मार्ग में एलिफेंटा जलप्रपात का भ्रमण करें। शिलांग में रात का खाना और रात रहना।

दिन-05 (16.06.2023): मावलिननॉन्ग की सैर (लगभग 80 किलोमीटर/03 घंटे)

सुबह के नाश्ते के बाद मावलिननॉन्ग – “एशिया का सबसे स्वच्छ गांव” के लिए ड्राइव करें। लिविंग रूट ब्रिज, दाउकी झील पर जाएँ। दोपहर का भोजन [अतिथि द्वारा सीधा भुगतान]। शिलांग में शाम वापसी। शिलांग में रात का खाना और रात रहना।

image: nativeplanet.com

दिन-06 (17.06.20223): शिलांग – गुवाहाटी (लगभग 100 किलोमीटर / 3HRS)

शिलांग के स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण करें – डॉन बॉस्को संग्रहालय, उमियम झील और गुवाहाटी वापस लौटें। होटल में चेक इन करें और रात भर गुवाहाटी में रुकें।

दिन-07 (18.06.2023): गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरें – भुवनेश्वर

नाश्ते के बाद, होटल से चेक आउट करें और गुवाहाटी हवाई अड्डे पर 10:00 बजे तक उतरें। गुवाहाटी से प्रस्थान 12:50 बजे। भुवनेश्वर आगमन 17:35 बजे।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,265 रुपये चुकाने होंगे।
  • वहीं दो लोगों को 47,690 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 46,040 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 42,620 और बिना बेड के 42,620 रुपए देने होंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें: खूबसूरती ऐसी की विदेशी जगहें भी छूट जाए पीछे, घुमक्कड़ों की पहली पसंद है यह जगह