इससे सस्ते में फिर नहीं मिलेगा लेह-लद्दाख घूमने का मौका, आज ही बुक करें IRCTC का यह शानदार पैकेज

घूमने फिरने के शौकीन लोगों के बीच लेह-लद्दाख एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है, लद्दाख की खूबसूरती के देशभर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग कायल है। लेकिन जब सस्ते में लेह – लद्दाख घूमने की बात आती है तो IRCTC के टूर पैकेज से बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता है।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको IRCTC के शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने वाले है जिससे आप यहां की वादियों, पहाड़ों और प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते है। 7 रातें और 8 दिन के इस टूर पैकेज में यात्रियों को लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी की सैर कराई जाएगी। तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है।

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- Magical Ladakh Ex Lucknow
  • डेस्टिनेशन- लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी
  • टूर डेट-  20-27 अगस्त, 31 अगस्त से 7 सितम्बर, 7-14 सितम्बर, 14-21 सितम्बर, 21-28 सितम्बर और 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर
  • टूर की अवधि- 8 दिन / 7 रात
  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन + फ्लाइट
  • ट्रेवल प्लान- लखनऊ  – दिल्ली – लेह – दिल्ली – लखनऊ
  • ग्रुप साइज़ – 30

जानिए कितना आएगा खर्चा

अगर इस पैकेज के खर्च की बात करें तो सिंगल बुकिंग के लिए 49500 रूपए, दो लोगों की बुकिंग के लिए 44500 प्रति व्यक्ति और तीन लोगों की बुकिंग के लिए 43900 रूपए प्रति व्यक्ति का खर्चा आएगा। इसके अलावे 5 से 11 वर्ष के बच्चों की बुकिंग के लिए 42000 रूपए का खर्च जबकि बिना बेड के बच्चों की बुकिंग के लिए 38800 रूपए का खर्चा आएगा।

इस तरह से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें