जयपुर में तलाश रहे हैं कोई शानदार वाटरपार्क या फिर रिसोर्ट, यहाँ दोनों एक ही जगह मिल जायेंगे!

इस बार गर्मी ने अप्रैल के महीने में इतना परेशान नहीं किया लेकिन मई की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। और अगर आप दिल्ली या जयपुर के आस पास हैं तो जरूर इस गर्मी से दूर कुछ दिन रिलैक्स करने के बारे में सोच रहे होंगे। और अगर सिर्फ 1-2 दिनों में आपको इस गर्मी में रिलैक्स करने के साथ पानी में एन्जॉय भी करना हो तो रिसोर्ट और वाटरपार्क से बेहतर कोई ऑप्शन हो नहीं सकता। 


तो आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में दिल्ली जयपुर हाईवे पर पर स्थित एक शानदार रिसोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको सुकून भरे माहौल में भीड़-भाड़ की दुनिया से दूर एक अमेजिंग स्टे के साथ कई सारी मजेदार एक्टिविटीज का आनंद तो ले ही सकते हैं लेकिन यहाँ आपको एक शानदार वाटरपार्क में बहुत से शानदार वॉटर राइड्स का मजा लेने का मौका भी मिलेगा। 


जी हाँ हम बात कर रहे हैं जयपुर सिटी से करीब 40 किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर अचरोल के पास “RiverArch Green Fields Resort and Wetland WaterPark की जहाँ आप चाहे तो सिर्फ वॉटर पार्क में मजे करने भी जा सकते हैं जिसके लिए आपको वॉटर पार्क का अलग से टिकट लेना होता है। या फिर सिर्फ रिसोर्ट में कुछ फन एक्टिविटीज के साथ सुकून भरा स्टे भी कर सकते हैं। और अगर आप चाहें तो वीकेंड पर रिसोर्ट और वॉटर पार्क दोनों में एक बहुत अच्छा समय अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बिता सकते हैं।


अगर रिसोर्ट की बात करें तो यहाँ आपको शानदार रूम्स के साथ बहुत से बड़े गार्डन्स भी मिल जायेंगे जहाँ आप सुकून से कुछ समय बिता सकते हैं और साथ में यहाँ का खाना भी हमें काफी स्वादिष्ट लगा। आप अपनी सुविधानुसार रिसोर्ट में बात करके अपने लिए पैकेज बुक कर सकते हैं।


इसके साथ ही रिसोर्ट में आपको काफी सारी फन एक्टिविटीज जैसे एयर गन शॉट्स, तीरंदाजी, एंग्री बर्ड्स शॉट्स, बॉल शूट, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस भी करने को मिलेगी जिस वजह से आपका पूरा समय कब बीत जायेगा ये आपको पता भी नहीं चलने वाला।


साथ ही यहाँ जो वाटरपार्क है वो अभी काफी नया है और इसी वजह से आपको वहां इतनी भीड़ भी नहीं मिलने वाली जिससे आपको राइड्स के लिए लम्बी लाइन्स में भी बिलकुल नहीं लगना पड़ेगा। आपको वॉटर पार्क में काफी सारी सिंगल और डबल राइड्स मिल जाएँगी और इसके साथ ही यहाँ एक फैमिली पूल भी है जहाँ आप छोटे बच्चों के साथ ही कई छोटी बड़ी राइड्स का आनंद ले सकते हैं।


साथ ही अगर यहाँ के स्टाफ की बात करें तो उनका सभी गेस्ट के लिए व्यवहार भी हमें काफी अच्छा लगा और इसीलिए हम आपको यहाँ जाने का सुझाव जरूर देंगे।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and  IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA