लव बर्ड्स का फेवरेट फेस्टिवल यानी वेलेंटाइन का महीना चल रहा है, वेलेंटाइन के महीने में लोग अपने पार्टनर के साथ कही का ट्रिप प्लान करते है। ऐसे में अगर आप भी किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं।

उदयपुर, राजस्थान (Udaipur)
शाही अंदाज में वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने के लिए आप फरवरी में उदयपुर का रुख कर सकते हैं. इस दौरान आलीशान पैलेस का दीदार करने के साथ-साथ रेगिस्तान और लोकल मार्केट को एक्सप्लोर करके आप अपनी ट्रिप का पूरा मजा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भूतों में किया था इस मंदिर का निर्माण, दिलचस्प है उस एक रात की कहानी
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र (Mahabaleshwar)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से महज 263 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महाबलेश्वर को देश के खूबसूरत हिल स्टेशन्स में गिना जाता है. वहीं पार्टनर के साथ बारिश का मजा लेने के लिए फरवरी में महाबलेश्वर जाना बेस्ट हो सकता है।
पुडुचेरी (Pondicherry)
समुद्र की लहरों के साथ चारों तरफ हरियाली का अनुभव करने के लिए आप फरवरी में पार्टनर के साथ पुडुचेरी की यात्रा कर सकते हैं। वहीं पुडुचेरी की सैर के दौरान आप फ्रेंच कल्चर से भी रुबरु हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: फ्रांस जैसा लगता है भारत का ये शहर, देश में लीजिए विदेश का मजा

गोवा (Goa)
कपल्स के लिए गोवा एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। गोवा पार्टी करने के लिए जाना जाता है। यहाँ आप समुद्री तटों से लेकर बेहतरीन नाइटलाइफ़ को एन्जॉय कर सकते है।
आप चपोरा और मंडोवी नदियों पर हाउसबोट का भी आनंद उठा सकते है। कुल मिलकर गोवा में आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को एन्जॉय कर सकते है।
View this post on Instagram
नैनीताल, उत्तराखंड (Nainital)
‘झीलों के शहर’ के रूप में प्रसिद्ध, नैनीताल वो जगह है, जहां जाकर आपका दिल तो खुश होगा ही, लेकिन फेफड़े भी स्वच्छ वातावरण में जाकर आपको धन्यवाद जरूर कहेंगे।
अपनी खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता के कारण, ये हिल स्टेशन हर जगह से कपल्स और हनीमून मनाने वालों को बेहद आकर्षित करता है।
ये भी पढ़ें: “कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा”, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में
ऊटी, तमिलनाडु (Ooty)
तमिलनाडु के फेमस हिल स्टेशन ऊटी को कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। फरवरी के महीने में यहाँ का मौसम बेहद ही खास हो जाता है।
मुन्नार, केरल (Munnar)
फरवरी के महीने में मुन्नार की पहाड़ियां खिल उठती है, यह जगह केरल के सबसे शानदार स्पॉट में से एक है। पार्टनर के साथ मुन्नार में चाय के बागान और रोमांटिक नजारों का दीदार आपके सफर को खास बना सकता है।

ये भी पढ़ें: बेहद खास है सूरजकुंड मेला का थीम, दुनियाभर से पहुंचे सैलानी और शिल्पकार