मनाली से बस कुछ दूरी पर पड़ता है ये सुंदर गांव, चारों तरफ दिखती है बर्फ ही बर्फ

सर्दी के मौसम में लोग बर्फ़बारी का खूब आनंद लेते है, और आनंद के लिए लोगों की पहली पसंद है हिमाचल प्रदेश का मनाली।लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनाली के अलावा भी हिमाचल में घूमने के लिए खूब सारी जगह हैं।

खासतौर से आज के पोस्ट में हम मनाली से सटे एक ऐसी जगह के बारे में बात करने वाले है जिसके बारे में जानकर आपको भी वहां जाने का मन करने लगेगा।

A backpacker's guide to exploring Lahaul with Zostel Sissu

दरअसल अगर आप उन व्यक्तियों में से एक हैं जो नई जगहों को एक्सप्लोर करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो फिर हिमाचल के छोटे-छोटे गांव आप घूम सकते हैं।

और हिमाचल प्रदेश में स्थित सिस्सु विलेज एक वैसी ही जगह है जहाँ आप बर्फ की चादर में अलग अलग तरह से आनंद उठा अपना ट्रिप यादगार बना सकते है।

सिस्सु हिमाचल में चंद्र के किनारे लाहौल घाटी में बसा हुआ एक गांव है जो मनाली से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

अटल टनल से सटा सिस्सू बर्फीली वादियों की वजह से पर्यटकों को आकर्षित करता है, मनाली जाने वाले पर्यटकों के लिए सिस्सू पहली पसंद है।

सिस्सू में जहां तक भी नजर दौड़ाई जाए बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी, बर्फ का दीदार करने पहुंचे पर्यटक यहाँ खूब मौज मस्ती करते है। सिस्सू से सटे चंद्रा नदी भी ठंड के कारण जम जाती है।

A backpacker's guide to exploring Lahaul with Zostel Sissu