सफेद बर्फ की चादर से ढकी बद्रीनाथ की वादियां, देखें खूबसूरत तस्वीरें

घने कोहरे के साथ-साथ उत्तर भारत के सभी हिस्से में कड़कड़ाती ठण्ड पड़ रही है, तो जरा सोचिए कि ऊपर पहाड़ी इलाकों में हाल कैसा होगा।

कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपर वाले इलाके पूरी तरह से बर्फ में ढक गया है। ऐसी ही तस्वीर उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम में दिखाई दे रही है।

बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से उत्तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। बर्फबारी का नजारा बेहद खूबसूरत है।

इस नजारे को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानों प्रकृति ने भगवान बदरीनाथ का सफेद रंग के फूलों से अभिषेक कर रही है। बदरीनाथ धाम में ये बर्फ़बारी आंखों को बेहद सुकून दे रही है।

इस ठण्ड और बर्फ़बारी के कारण ही चार धाम यात्रा बंद रहता है और धामों के कपाट गर्मियों की शुरुआत के बाद ही खुलते हैं। फिलहाल दुकान, मकान, प्रतिष्ठान, पुलिस थाना सब कुछ इस ठंड में जम गया है।

यात्रा के वक्त जिन रास्तों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ होती थी, वहां अब पंजों के निशान भी मौजूद नहीं हैं. सबकुछ बर्फ से ढका हुआ है।