क्यों बानी वैली को कहते है भारत का स्वर्ग? जहाँ हर पर्यटक एक बार जरूर जाना चाहता है!
जम्मू कश्मीर की गोद में स्थित बानी वैली प्रकृति की एक खूबसूरत देन है, जहाँ आज भी हर पर्यटक एक बार जरूर जाना चाहता है। 4200 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस घाटी को भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है।
बानी वैली, जम्मू और कश्मीर के एक छोटे से जिले कठुआ में स्थित है, जो सेवा नदी के किनारे है। हर समय बर्फ से ढके रहने वाली बानी घाटी का मनोरम दृश्य अपने जीवन में एक बार हर इंसान देखना चाहेगा।
View this post on Instagram
यदि आप यहाँ आना चाहते है तो फ्लाइट, ट्रैन और बस से भी आ सकते है। यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट जम्मू एयरपोर्ट है, नजदीकी रेलवे स्टेशन कठुआ रेलवे स्टेशन है, और नजदीकी बस स्टैंड कठुआ बस स्टैंड है।
View this post on Instagram
यहाँ का शक्ति माता मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है, सर्दियों के मौसम में यहाँ ट्रेवल करने में थोड़ी कठिनाई होती है। इसके अलावा यहाँ और भी दार्शनिक स्थल है जैसे – लोवांग, बंजल, बानी मुख्यालय, सरथल, धागर, चलाधर, रोलका, जौरियां माता, आदि।
View this post on Instagram
चारो तरफ के घने जंगल, नदिया, पहाड़ और बहते झरने यहाँ की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते है। यहाँ आने का सही समय जनवरी से मार्च का है, तब बर्फ थोड़ी कम होती है, लेकिन आप बर्फ के शौक़ीन है, तो आप सर्दियों में भी यहाँ आ सकते है।
View this post on Instagram
यह घाटी काफी ऊँची होने की वजह से आप रात्रि में डलहौजी और पंजाब के आस-पास के शहरों की टिमटिमाती रौशनी भी देख सकते है, जो रात्रि में एक अद्भुत दृश्य बनाती है। इसके अलावा यहाँ आपको अखरोट के पेड़ भी काफी देखने को मिलेंगे।
View this post on Instagram
यहाँ पर जब आप जाये तो सत सीर बसोहली जलप्रपात जाना न भूले। सत सीर बसोहली यहाँ का प्रसिद्ध जलप्रपात है।
इसके अतिरिक्त यहाँ पिकामोरिंडा (टोस), एबिसपिंड्रो (पैडल) के विशाल घने जंगल भी मौजूद है। घने जंगल होने की वजह से यहाँ पर जंगली जानवर भी काफी संख्या में होते है, इसलिए सफर करते समय सावधानी जरूर बरते।