हैदराबाद में स्थित निजामों का चौमहल्ला पैलेस आज भी हैदराबाद की शान

चौमहल्ला पैलेस जिसे चौमहलत हैदराबाद भी कहते है, हैदराबाद में स्थित निजामों का महल है। यह पैलेस हैदराबाद जाने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पैलेस का निर्माण 1857 से 1869 के बिच हुआ था, यह महल कुल 45 एकड़ में फैला हुआ था।


उस समय के निजामों की झलक आज भी इस पैलेस में झलकती है देखने में बहुत ही ऊंची ऊँची दीवारे और झूमर बहुत ही ख़ूबसूरत लगते है, चौमहल्ला पैलेस में उत्तरी प्रांगण और दक्षिणी प्रांगण है, जिसमे चार महल बने हुए है। इन महलो के नाम तहनियत महल , महताब महल, अफजल महल, और आफताब महल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vasundhara (@vasundhara_dil)


इसके अलावा इस पैलेस में क्लॉक टॉवर, काउंसिल हॉल और अंदर रोशन बंगला भी है, जिसका नाम रोशन बेगम के नाम पर पड़ा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 尼哈爾 (@nii__hallll)


अगर इसके सही पते की बात करे तो इसका सही पता 20-4-236, Motigalli, Khilwat, Hyderabad, Telangana 500002 है। यहाँ का नजदीकी मेट्रो स्टेशन चारमीनार है, जो यहाँ से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।


यह एक पिकनिक स्पॉट की तरह है, जहाँ आप घर से बना खाना भी ले जा सकते है और अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक भी मना सकते है। इसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक है। शुक्रवार और पब्लिक हॉलिडे पर यह पैलेस बंद रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gulnar Farooq (@garfieldslim)


यहाँ भारतीय वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रूपए, बच्चो के लिए 10 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रूपए है। अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन है तो आपको यहाँ फोटोज खींचने की भी अनुमति है, लेकिन कैमरा अंदर ले जाने के लिए आपको 50 रूपए और वीडियो कैमरा के लिए 100 रूपए का शुल्क देना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Tall Latte (@thetalllatte)


इसके अलावा यहाँ और भी पर्यटन स्थल है जहाँ आप घूम सकते है जैसे -मक्का मस्जिद, चार मीनार, सालारजंग साहंग्रलय, नेहरू जूलॉजिकल पार्क आदि।