‘पाताल लोक’ में बसा है यह होटल, लग्जरी रूम और ऐश-ओ-आराम; एक रात का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

दुनिया में कितने अलग अलग तरह के होटल होते है, आमतौर पर होटल नार्मल ही होते है लेकिन कुछ ऐसे भी होटल है जिनके बारे में जानकर सभी को हैरानी होती है। कही कोई होटल पहाड़ पर बना होता है तो कोई होटल पानी के ऊपर। कुछ पानी के भीतर तो कुछ हवा में लटकता हुआ।

कुछ ऐसा ही एक होटल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है जो जमीन के 1,375 फीट (419 मीटर) नीचे बनाया गया है। पाताल लोक में बने इस होटल की आज हर कोई तारीफ कर रहा है, यहाँ के नज़ारे काफी अच्छे है।

इस होटल में आपको लग्जरी रूम और खाने-पीने की पूरी सुविधाएं मिलती है, लेकिन बात जब यहाँ रुकने के किराये की आती है तो आपको हैरानी होगी। यहाँ अगर आप एक रात बिताने चाहे तो आपको उसके लिए मोटी रकम अदा करनी होगी।

जिस होटल की हम बात कर रहे है वह नॉर्थ वेल्स में स्नोडोनिया के पहाड़ों के नीचे स्थित है, जिसे एरीरी नेशनल पार्क भी कहा जाता है, यह होटल बिलकुल नया है और इसे इसी साल अप्रैल के महीने में शुरू किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये अंडरग्राउंड होटल (The Deep Sleep)दुनिया का सबसे गहराई में स्थित होटल बताया जा रहा है। इस होटल में 4 पर्सनल ट्विन-बेड केबिन सहित डबल बेड रूम शामिल हैं, इसे सिर्फ शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक ही बुक किया जा सकता है।

बता दें कि इस अनोखे होटल तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी होती है. घंटे भर ट्रेकिंग के बाद आप यहां पहुंच सकेंगे. इसमें झील, पहाड़, ऊबड़-खाबड़ रास्ते, सुरंग आदि को पार करना होगा. इस दौरान आपके साथ एक गाइड होगा, जो आपको सही-सलामत होटल तक पहुंचाने का काम करेगा. सफर में आपको हार्नेस रोप, हेलमेट, बूट्स और लाइट भी मुहैया कराई जाएगी।

अगर आप इस होटल में रुकना चाहते है तो होटल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रूम बुक कर सकते हैं। एक निजी केबिन की कीमत लगभग 36,000 रुपये है, जबकि इसके गुफानुमा रूम की कीमत लगभग 57,000 रुपये है. इसमें चाय, पानी, नाश्ते का खर्च जुड़ा हुआ है।