बेहद खास है सूरजकुंड मेला का थीम, दुनियाभर से पहुंचे सैलानी और शिल्पकार
भारत में आयोजित होने वाले सबसे विशाल मेले में से एक सूरजकुंड मेले को देखने के लिए सिर्फ किसी एक राज्य से नहीं बल्कि हर राज्य से भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।
ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम सूरजकुंड मेले के बारे में बारे में विस्तार से जानेंगे, तो चलिए शुरू करते है।
https://twitter.com/i/status/1620222886677209088
सूरजकुंड मेला 2023 का आयोजन
सूरजकुंड मेला का आयोजन हर साल हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में होता है। इसकी शुरूआत 1987 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। भारत के साथ-साथ अपनी कला, शिल्प और व्यंजन को दिखाने SAARC देशों से भी लोग आते हैं।
इस वर्ष सूरजकुंड मेला 31 जनवरी 2023 मंगलवार से फरीदाबाद में शुरू हो रहा है जो 19 फरवरी 2023 तक चलेगा। इस मेले का उद्देश्य हस्तशिल्प, हथकरघा और भारतीय कला को बढ़ावा देना है।
क्यों खास है सूरजकुंड मेला
सूरजकुंड मेले का इंतजार शिल्पकार से कलाकार तक सब बड़ी बेसब्री से करते हैं। मेले में भारत के अलग अलग राज्यों से आए शिल्पकार, कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यहां देश के प्रत्येक राज्यों की कला संस्कृति का अनुभव होगा।
यह मेला विश्व भर में हैंडीक्राफ्ट मेले के रूप में फेमस है, यहां से एक से एक बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि 36वां सूरजकुंड मेला है।
सूरजकुंड मेले 2023 की थीम
हर वर्ष मेले के लिए एक थीम तय किया जाता है, थीम में भारत के सभी राज्यों में से एक राज्य को चयनित किया जाता है। इस वर्ष 2023 की मेले सूरजकुंड की थीम स्टेट है उत्तर पूर्वी राज्य।
ऐसे में इस बार सूरजकुंड मेले में आपको भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र से शिल्प कला की अनूठी विविधता देखने को मिलेगी ।