कम पैसों में दुबई की सैर, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज; मिलेगी ये सुविधाएँ
दुबई अपने आर्किटेक्चर, ऊंची बिल्डिंग और बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल के साथ दुनिया भर में जाना जाता है। पाम आइलैंड से लेकर बुर्ज खलीफा तक, दुबई आसमान को छूती खूबसूरती से आपको मंत्रमुग्ध करता है।
शॉपिंग, फूड और स्पोर्ट इवेंट के साथ दुबई छुट्टी मनाने के लिए दुबई एक शानदार जगह है। IRCTC ने दुबई के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज जारी किया है।
आईआरसीटीसी का दुबई टूर पैकेज पांच दिन और चार रातों का होगा। इस पैकेज में पर्यटकों को बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, क्रूज़ राइड, बेली डांस के साथ गाला डिनर और विश्व प्रसिद्ध मस्जिद सहित अबू धाबी के दर्शनीय स्थलों को घुमाया जायेगा।
इस टूर पैकेज में आपको 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 4 डिनर मिलेगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा। ये टूर पैकेज 14 फरवरी और 11 मार्च से शुरू होगा। ये टूर पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। लखनऊ से दुबई आना-जाना इंडियो की फ्लाइट से होगा।
जाने कितना देना होगा किराया
अगर टूर पैकेज की किराये की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 1,01,800 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 85,100 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग पर 84,400 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 84,400 रुपए और 5 साल से 11साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 73,300 रुपए खर्च करने होंगे।
इस तरह से कर सकते है बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।