IRCTC के साथ नार्थ ईस्ट की सैर; खूबसूरत तस्वीरें देख आप भी कर लेंगे ट्रिप प्लान
अगर अपने भारत के नार्थईस्ट की खूबसूरती को करीब से नहीं देखा है तो यकीन मानिए आप बहुत सारे अनुभवों से वंचित है अभी, और अगर आप इन अनुभवों को सच करना चाहते है तो आपके लिए एक शानदार मौका है।
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने नार्थईस्ट की यात्रा के लिए एक शानदार टूर पैकेज लांच किया है जिसमें आपको पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में घूमने का एक बेहतरीन मौका मिलने वाला है।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको असम और मेघालय घूमने का मौका मिलेगा, इस टूर की अवधि 8 दिन और 7 रात रखी गई है। इस टूर पैकेज के तहत आपकी यात्रा मुंबई से 5 मार्च 2023 को शुरू होगी जो 12 मार्च को वापस मुंबई आकर खत्म होगी।
ये भी पढ़ें: यह भारत की सबसे महंगी ट्रेन, अंदर का नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें
पूरे यात्रा के दौरान खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था रहेगी, यह टूर मुंबई से शुरू होगा जिसमें आपको सबसे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी ले जाया जाएगा। वहीं टूर पूरा होने पर फिर से गुवाहाटी से मुंबई फ्लाइट से ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की इस गुमनाम गली में ऐसा क्या खास है जहां दूर-दूर से फोटो खींचने आते हैं लोग!
इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मौसमई गुफा, सेवन सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वाटर फाल्स और एलीफेंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव मावल्यन्नॉंग का भ्रमण।
सबसे स्वच्छ नदी डौकी, काजीरंगा नेशनल पार्क डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा।
इस पैकेज के जरिए अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 63600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 51800 रुपये है।
अगर आप 3 लोगों के साथ यात्रा करते है तो आपको प्रति व्यक्ति 49100 रुपये खर्च करने होंगे, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 41700 रुपये का चार्ज है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के इस जगह पर आएगी विदेश वाली फीलिंग, तस्वीरें देख दिल गदगद हो जायेगा
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।