कश्मीर घुमाने के लिए IRCTC लाया है शानदार पैकेज, महज इतना है किराया

अगर आप कश्मीर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। हर साल लाखों की संख्या में सैलनी कश्मीर घूमने के लिए आते हैं।
कश्मीर को धरती के स्वर्ग की संज्ञा दी गई है। ऐसे में आपको जीवन में एक बार कश्मीर जरूर घूमने जाना चाहिए।
तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC कश्मीर टूर पैकेज की डिटेल्स

- पैकेज का नाम – Kashmir (Heaven on Earth)
- पैकेज कोड – WMA50
- डेस्टिनेशन कवर्ड – श्रीनगर-गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम
- पैकेज की अवधि – 6 दिन और 5 रात
- ट्रैवल मोड – फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख – 10 अक्टूबर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर – मुंबई
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
इसमें आपको फ्लाइट की कंफर्ट क्लास में यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग घुमाया जाएगा। पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको खाने-पीने की चिंता नहीं करनी है।
आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। इसके अलावा आपको यात्रा के दौरान इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है।
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 44,300 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 35,900 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 34,700 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 31,600 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 29,100 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।