मध्यप्रदेश के इस जगह पर आएगी विदेश वाली फीलिंग, तस्वीरें देख दिल गदगद हो जायेगा

विदेश की ट्रिप पर जाना हर किसी के लिए संभव नहीं है पर क्या आप अपनी इस ख्वाहिश को भारत में ही पूरा कर सकते हैं. मध्यप्रदेश में एक जगह ऐसी है जहां आप आइसलैंड के मार्बल रॉक का दीदार कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस छिपी हुई लोकेशन के बारे में।

Marble Rocks at Bhedaghat (Jabalpur) - All You Need to Know BEFORE You Go

आइसलैंड में मार्बल रॉक का दीदार करना हर कोई चाहता है, लेकिन विदेश की ट्रिप पर जाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पता है। लेकिन आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि कुछ इसी तरह का मजा आप भारत में रहते हुए भी ले सकते है –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Homeswar Das (@homeswar_das)


अगर आपको आइसलैंड में मौजूद मार्बल रॉक का दीदार करना है तो आपको मध्य प्रदेश आना होगा। यह जगह आपको भारत में ही एकदम विदेशों वाली फील देगी और गजब के फोटो भी निकलेंगे।

Bhedaghat; Floating through the Narmada's marble cliffs | The reDiscovery  Project
image: reDiscovery Project

जी हाँ आप सही समझ रहे है, यहां हम मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में स्थित भेड़ाघाट की बात कर रहे हैं, ये जगह संगमरमर की चट्टानों से घिरी हुई है। चट्टानों को चीरती हुई नर्मदा नदी यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देती है।

Madhya Pradesh's Bhedaghat and Satpura make it to the tentative list of  UNESCO World Heritage, Madhya Pradesh - Times of India Travel
image: TOI

भेडाघाट (Bhedaghat) की संगमरमर की चट्टानों और पानी पर जब सूर्य की किरणें पड़ती है तो यहां नजारा और भी शानदार नजर आता है। पत्थरों और नदी का ये नजारा आइसलैंड के एक नेशनल पार्क में मौजूद है।

Bhedaghat Destination| Dhuandhar Falls | MPTourism
image: MPTourism

इस जगह पर एक झरना भी है जिसे गिरता हुआ पानी एकदम दूध के जैसा नजर आता है, इस झरने का नाम धुंआधार झरना (Dhuandhar Waterfall) है।  यह वॉटरफॉल काफी प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए विदेशी लोग भी पहुंचते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Nivedita Ghosh (@pinkfluencerr)

आप अपने ट्रिप पर यहाँ बोटिंग का भी लुप्त उठा सकते है, खूबसूरत चट्टानों के बीच नाव की सवारी एक यादगार मोमेंट बन जायेगा।