कपल्स के लिए परफेक्ट है पटना की ये जगहें, वैलेंटाइन डे पर बिताए क्वालिटी टाइम
वेलेंटाइन डे के लिए हर कपल अपनी अलग-अलग तैयारियों में जुटा हुआ है, वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए कपल्स हफ्तों पहले से ही तैयारियां करते हैं।
करें भी क्यों न प्यार-ए-इजहार का सिलसिला हफ्ते पहले शुरू भी तो हो जाता है। ऐसे में अगर बिहार से है और राजधानी पटना में अपने पार्टनर के साथ इस मौके पर कुछ वक्त बिताना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है –

सभ्यता द्वार
पटना का सभ्यता द्वार गाँधी मैदान से उत्तर बने ज्ञान भवन के पीछे स्थित है, पिछले कुछ सालों में यह स्थान काफी लोकप्रिय हो गया है।
इस द्वार से बिहार की खूबसूरती दिखती है, यही वजह है कि शाम के समय लोग यहां आते हैं। सोशल मीडिया के लिए फोटोशूट हो या इंस्टा का रील हर तरह के लोगों का यह फेवरेट डेस्टिनेशन बन चूका है।
यहाँ आप बॉलीवुड के मधुर संगीत के बीच अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है। इस जगह की खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई टिकट लेना नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: ये है बिहार का अपना “इंडिया गेट”, बन चूका है सबसे फेमस फोटोशूट और रील पॉइंट
मरीन ड्राइव
पिछले एक साल के भीतर पटना के जिस जगह को लोगों ने सबसे अधिक प्यार किया है वह है मरीन ड्राइव। जी हाँ, दीघा घाट के नजदीक यह स्थान एक टूरिस्ट स्पॉट बन चूका है।
शाम से ही लोगों की भीड़ जमा जमा होने लगती है, चाय की चुस्की से लेकर मस्त मोमो तक यहाँ सब कुछ मिलता है। साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ शाम के वक्त कुछ प्राइवेट टाइम स्पेंड कर सकते है।
ये भी पढ़ें: यह भारत की सबसे महंगी ट्रेन, अंदर का नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें
View this post on Instagram
बुद्धा स्मृति पार्क
बुद्ध स्मृति पार्क पटना जंक्शन के ठीक सामने है, पार्क में मेडिटेशन सेंटर, पार्क ऑफ मेमोरी, म्यूजियम, लेजर शो, बोधि ट्री, लाइब्रेरी और बांकीपुर जेल के अवशेष के अलग-अलग खंड हैं।
आप इस पार्क अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ पल बिता सकते है, यहां हर शाम सात बजे के करीब एक लेजर शो का आयोजन किया जाता है। इस शो में आपको बिहार के बारे में काफी कुछ देखने और समझने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: यूँ नहीं कहते है इसे ‘महाराष्ट्र का एवरेस्ट’, कलसुबाई पीक की तस्वीरें दिल को छू लेगी
View this post on Instagram
गाँधी घाट
गांधी घाट शायद बिहार में गंगा का सबसे विकसित और पर्यटक हितैषी तट है। इस घाट पर छायादार बेंच, फूड स्टॉल और रिवरसाइड रेस्टोरेंट, भागीरथी विहार के साथ तमाम चीजें है।
आप अपने पार्टनर के साथ गंगा में नौका विहार कर सकते है या फिर गंगा को पार कर दियारा वाले क्षेत्र में भी जा सकते है और वहाँ कुछ पल बिता सकते है।
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत पहाड़, Majestic Mountains की तस्वीरें
पटना ज़ू
वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ पटना ज़ू भी जा सकते है, यह ज़ू काफी बृहद है जिसकी गिनती देश के बेहतरीन चिड़ियाघरों में होती है। यहाँ लेक में आप बोटिंग का भी आनंद उठा सकते है।
यहाँ आपको देश विदेश के पेड़- पौधे, पक्षियों, स्तनपायी, सरीसृप एवं मछलियों की भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी। यहाँ पर मनोरंजन के विभिन्न साधन मौजूद हैं।
View this post on Instagram
गाँधी मैदान
आप गाँधी मैदान का भी रुख कर सकते है, मैदान के चारों तरफ अलग अलग तरह के फ़ूड स्टाल्स आपको मिल जायेंगे वहीं यहाँ हर वक्त कोई न कोई आयोजन होते ही रहता है। शाम के वक्त आप यहाँ से सनसेट का सुन्दर नजारा भी देख पाएंगे।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: भारत के इन शानदार जगहों पर प्लान करें अपना हनीमून, यादगार बन जायेगा ट्रिप