यह है पटना का सबसे फेमस फोटोशूट पॉइंट, दिल्ली के “इंडिया गेट” का मजा बिहार में

दिल्ली का इंडिया गेट, मुंबई का गेटवे ऑफ़ इंडिया या फिर हैदराबाद का चारमीनार। इन जगहों पर घूमने वालों का ताँता लगा रहता है। ये सभी जगहें भारत को दर्शाता है।

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की कुछ ऐसा ही एक गेट बिहार में भी मौजूद है जो काफी ज्यादा आकर्षक है। तो ऐसे में आज का यह आर्टिकल हम खर्च करेंगे पटना के फेमस “सभ्यता द्वार” को जानने में –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANKITA SHARMA 🌼 (@miss_doctorgirl)

पटना का सभ्यता द्वार गाँधी मैदान से उत्तर बने ज्ञान भवन के पीछे स्थित है, पिछले कुछ सालों में यह स्थान काफी लोकप्रिय हो गया है। इतना ही नहीं गंगा पथ से अगर आप यात्रा करेंगे तो इसका कमाल का व्यू मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Summyraj 😎 (@summyraj2k)

इस द्वार से बिहार की खूबसूरती दिखती है, यही वजह है कि शाम के समय लोग यहां आते हैं। सोशल मीडिया के लिए फोटोशूट हो या इंस्टा का रील हर तरह के लोगों का यह फेवरेट डेस्टिनेशन बन चूका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shubham (@_shubham.ig)

सभ्यता द्वार को मौर्य शैली की वास्तुकला के साथ पाटलिपुत्र की प्राचीन महिमा और बिहार राज्य की परंपराओं और संस्कृति को दिखाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

बिहार के गौरवशाली इतिहास को अपने आप में समेटे इस द्वार की ऊंचाई 32 मीटर है, यह गेट गेटवे ऑफ इंडिया से 6 मीटर ऊँची है और इसे ₹ 5 करोड़ की लागत से बनाया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SSR UNIVERSE (@universeofssr)

द्वार के मेहराब में मेगस्थनीज, अशोक, बुद्ध और महावीर के शिलालेख हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 मई 2018 को स्मारक का उद्घाटन किया।

इस सभ्यता द्वार में शांत म्यूजिक हमेशा बजता रहता है; जो शाम के समय लोगों को खूब भाता है। सभ्यता द्वार में एंट्री के लिए कोई टिकट नहीं है क्योंकि यह द्वार बिहार के गौरव को दिखाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghumantu Bhotiya (@thetirthyatri)