एक दशक बाद हिमाचल के भुंतर हवाई अड्डे पर उतरा 42 सीटर विमान, ऐसे हुआ स्वागत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में ब्यास नदी के किनारे बने भुंतर हवाई अड्डे में एक दशक बाद मंगलवार सुबह 42 सीटर विमान उतरा, दिल्ली से भुंतर वाया चंडीगढ़ विमान सेवा शुरू होने से सैलानियों के साथ साथ घाटी के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
पहले दिन जहाज में 32 यात्री भुंतर पहुंचे व 17 यात्री वापसी की उड़ान में गए। विमान का ‘वाटर सैल्यूट’ देकर जोरदार स्वागत हुआ। वैसे इस विमान सेवा की शुरुआत 15 अगस्त को होनी थी लेकिन ख़राब मौसम की वजह से एक दिन लेट हुआ।
By inducting ATR 42-600 aircraft in its fleet, Alliance Air has given more power to regional connectivity. The feature like Short Take-Off and Landing, makes it a great boon for hilly areas having smaller airstrips. Congratulations to @allianceair!@JM_Scindia @Gen_VKSingh pic.twitter.com/8qD8GKBsAM
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) August 16, 2022
यात्रियों को मिलेगी राहत
यात्रियों को जहां छोटे जहाज से किराये में राहत मिलेगी, वहीं भुंतर से दिल्ली के लिए 20 के मुकाबले अब 35 से 40 यात्री उड़ान भर सकेंगे। एटीआर-42 उड़ान की प्रक्रिया बीते अप्रैल से चल रही थी। अब एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने अपने बेड़े में एटीआर-42 विमान को शामिल कर दिया है।
क्या रहेगा टाइम टेबल ?
यह विमान सुबह दिल्ली से 6:45 बजे उड़ान भरेगा और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 7:20 बजे पहुंचेगा। चंडीगढ़ से 7:30 बजे पर उडान भरेगा और 8:30 बजे भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा। भुंतर एयरपोर्ट से 8:55 बजे चंडीगढ़ के लिए जाएगा और चंडीगढ़ से 9:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा यह विमान 11:20 बजे दिल्ली पहुंचेगा।
अब पुराने-72 सीटर विमान की जगह एटीआर-42 सीटर विमान भुंतर पहुंच गया है। मंगलवार से इसकी सेवा शुरू हो गई है। एटीआर-42 के आने से किराये में भी कमी होगी। सप्ताह में कितनी उड़ानें होंगी अभी तक इसका शेड्यूल तय नहीं हुआ है।