ये खूबसूरत आइलैंड राजस्थान में है, भीड़ से एकदम दूर एक सुकून भरा पर्यटन स्थल

राजस्थान के बारे में कहा जाता है की भारत की यात्रा राजस्थान की यात्रा के बिना अधूरी है और क्यों न हो आखिर राजस्थान प्रदेश हिन्दुस्तान की आत्मा जैसा है। यहाँ के शाही महल और किले आपको खुद को किसी राजकुमार या राजकुमारी जैसा फील करने के लिए काफी है।
साथ ही यहाँ की समृद्ध संस्कृति, रंग बिरंगा वातावरण और बेहद खूबसूरत झीलों के साथ अरावली की सुन्दर पर्वतमालाएं आपका मन मोहने के लिए काफी हैं। और आज हम आपको बताने वाले हैं राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले शहर जिसे 100 द्वीपों का शहर भी कहा जाता है, उस बांसवाड़ा जिले की एक और खूबसूरत जगह के बारे में।
जी हाँ अगर आपने राजस्थान के सबसे खूबसूरत और सबसे हरे भरे जिले बांसवाड़ा के पर्यटन स्थलों के हमारे पहले के ब्लॉग नहीं देखे हैं तो हम आपसे उन्हें देखने के लिए जरूर कहेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की आपको बांसवाड़ा की सभी जगह बेहद अद्भुत लगेंगी।
ऊपर दिखती ये जगह भी बांसवाड़ा में ही स्थित है जिसे “चाचा कोटा” नाम से जाना चाहता है। और आज हम आपको बताने वाले हैं बांसवाड़ा सिटी में ही स्थित एक काफी समय से बांसवाड़ा के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक “कागदी पिकअप विअर” की जहाँ आप जायेंगे तो आपको चारों और एक विशाल झील के बीचों बीच एक खूबसूरत सा आइलैंड दिखेगा।
इस जगह की खासियत ये है की मानव निर्मित इस झील के बीच में बने इस आइलैंड पर आप एक लोहे के पुल के द्वारा पहुंच भी सकते हैं। जब हम वहां गए तो ये जगह हमारी उम्मीदों से कहीं बेहतर थी।
झील के बीच में ये द्वीप दूर से ही बेहद खूबसूरत लग रहा था और उस द्वीप पर जाने के बाद एक अलग ही अनुभव हो रहा था। हमारी बेटी इहाना को भी ये जगह बेहद अछि लगी और फिर हमने वहां कुछ समय बिताकर कुछ पलों को अपनी यादों के साथ साथ अपने कैमरे में भी सेव कर लिया।
फिर वहां प्रशासन की तरफ से बोटिंग की सुविधा भी है जिसका टिकट सिर्फ 50 रुपये का है तो हमने बोटिंग का आनंद लेने का भी सोचा और बोटिंग का ये एक्सपीरियंस सच में काफी अच्छा था।
मौसम बारिश का था और झील में कई तरह के देशी विदेशी पंछी भी थे जिन्हे इस खूबसूरत झील में उड़ते देखना सच में सुकून दे रहा था। साथ में झील के चारों और का दृश्य भी काफी खूबसूरत था।
इस झील के एक तरफ वॉकिंग के लिए एक ट्रेक भी बनाया गया है जहाँ लोग सुबह और शाम के वक़्त वॉक के लिए आते हैं। और यहाँ आने के लिए किसी टिकट की भी कोई आवश्यकता नहीं है। साथ ही वहां एक पार्क भी मौजूद है जिसमे बच्चों के लिए कुछ झूले वगैरह भी लगाए गए हैं।
यदि आप राजस्थान के बांसवाड़ा शहर और उसके आसपास के अन्य अद्भुत पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारे बांसवाड़ा शहर के अन्य ब्लॉग देख सकते हैं। और इन स्थानों के बारे में अधिक जानकारी देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के साथ हमारे YouTube चैनल WE and IHANA पर जा सकते हैं:
यूट्यूब चैनल लिंक:
https://youtube.com/c/WEandIHANA
यहाँ कैसे पहुंचे ?
अगर आप हवाई मार्ग से बांसवाड़ा पहहना चाहते हैं तो आपको बता दें की निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर में महाराणा प्रताप हवाई अड्डा है जो बांसवाड़ा शहर से 156 किमी दूर है। साथ ही बांसवाड़ा सड़क मार्ग से जयपुर, उदयपुर अहमदाबाद, इंदौर और रतलाम जैसे बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
राजस्थान के उदयपुर से बांसवाड़ा करीब 150 किलोमीटर और मध्यप्रदेश के रतलाम से करीब 80 किलोमीटर दूर है। और साथ ही रेल मार्ग से अगर आप आना चाहते हैं तो आप निकटतम रेलवे स्टेशन रतलाम या फिर उदयपुर स्टेशन पहुंचकर वहां से आसानी से बस या टैक्सी के द्वारा बांसवाड़ा पहुँच सकते हैं।