नैनीताल के बिलकुल पास है यह बेहद खूबसूरत गांव, आज भी पर्यटक है अनजान! खूबसूरती मन मोह लेगी

उत्तराखंड के कुमाऊ में स्थित नैनीताल छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट हिल स्टेशन है, खूबसूरती के मामले में इस हल स्टेशन का कोई मुकाबला नहीं है। यही वजह है कि हर हाल यहाँ लाखों की संख्या में देश विदेश के पर्यटक यहाँ पहुंचते है।

यही वजह है कि यहां खूब भीड़ भाड़ होती है। लेकिन अगर आप कुछ पल शांति और सुकून में बिताना चाहते हैं, तो नैनीताल में ही कुछ ऐसी अंडररेटेड जगह हैं, जहां आप जा सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही जगह के बारे में बात करने वाले है जिसके बारे में आमतौर पर ज्यादा लोगों को पता नहीं है, नैनीताल के पास का ये गांव शायद ही आपने कभी देखा होगा। तो आइए आपको यहां की कुछ जगहों के बारे में बताते हैं जहाँ की आप यात्रा प्लान कर सकते है –

credit: rosewoodhospitality.com

हम बात कर रहे है कुमाऊं में स्थित धानाचूली गांव के बारे में, इस गांव की खूबसूरती देखने लायक है। नैनीताल के पास का ये गांव काफी टूरिस्ट से छुपा हुआ है जहाँ काफी कम लोग ही पहुंचते है। ​7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित धनाचुली प्रकृति की गोद के बीच एक हरा-भरा गांव है।

धनाचुली गांव नैनीता​ल के बीचोबीच स्थित और भीमताल से सिर्फ 26 किमी दूर स्थित है। इस गांव में जाकर आपको चारों ओर हरे-भरे जंगल दिखाई देंगे और शंकुधारी पेड़ों की तो लाइन लगी हुई है।

धनाचूली से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचाचूली के मोहक नजारे शाम के समय बेहद खूबसूरत लगते हैं। यहां की जीवशैली एकदम देहाती है और सुकून पाने के लिए आपको यहां बड़ा मजा आने वाला है।

अगर आप इस गांव की यात्रा का प्लान बना रहे है तो आपको इसके आसपास के जगहों को भी आप एक्स्प्लोर कर सकते है, प्रसिद्ध मुक्तेश्वर मंदिर की ढलान के पीछे स्थित, चौली की जाली घूमने-फिरने के लिए एक बढ़िया आकर्षण है।

ये भी पढ़ें: देश के सभी टाइगर रिजर्व में खास है VTR! घूमने वाले कहते है इसे बिहार का “कश्मीर”

यहाँ से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर भालु गाड जलप्रपात स्थित है और उत्तराखंड के मन को भाने वाले आकर्षणों में से एक है। यहाँ पहुंचने के लिए आपको 1.5 किमी की हाइकिंग भी करनी होगी जिसका अपना अलग ही मजा है।

इन सब के अलावे आप मुक्तेश्वर धाम, ​घोड़ाखाल गोलू देवता मंदिर, भीमेश्वर मंदिर​ और ​विक्टोरिया डैम​ जैसी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते है।  तो जब भी आप यहाँ की यात्रा करें अपने लिस्ट में इन जगहों को शामिल करना बिलकुल न भूलें।

ये भी पढ़ें: