नैनीताल-मसूरी हुआ बोरिंग! घूम आइए उत्तराखंड का यह छुपा हुआ हिल स्टेशन, दो दिन की छुट्टी के लिए है बेस्ट

Hill Stations in Uttarakhand: वैसे तो देवभूमि उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन हैं, जिन्हें देखने के लिए देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं। प्रकृति की गोद में बसे बसे उत्तराखंड के अधिकांश हिल स्टेशन गर्मियों में टूरिस्ट से भरे होते है।

ऐसे में नैनीताल और मसूरी जैसे फेमस हिल स्टेशन पर काफी भीड़ बनी रहती है, ऐसे में अगर आप उत्तराखंड में घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है। आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले है जहाँ आपको ज्यादा भीड़ भार भी नहीं मिलेगी और यहाँ की सुंदरता देखते ही बनती है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन है या चलता फिरता महल, देखिए भारत की सबसे महँगी ट्रेन की खूबसूरत तस्वीरें; किराया जानकर उड़ जाएंगे होश!

उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन बेहद ही शांत और ऑफबीट जगहों में से एक है, यहाँ से आप केदारनाथ, चखम्बा, नंदादेवी, पंचोली और त्रिशूल की चोटियाँ भी देख सकेंगे। तो आइए इस जगह के बारे में विस्तार से बताते हैं –

दोस्तों आज हम जिस हिल स्टेशन के बारे में बात कर रहे है वह है बिनसर।  बिनसर घूमने फिरने के लिहाज से उत्तराखंड में एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जहाँ तो न आपको ज्यादा भीड़ भार मिलेगी न ही बोरियत होगी।

यह हिल स्टेशन ओक और रोडनड्रन के घने जंगलों में घिरा हुआ है जहां जाकर आपका मन बिलकुल ही पहाड़ों में चला जाएगा। यहाँ कई ऐसी जगहें है जहाँ आपको जरूर घूमने जाना चाहिए।

बिनसर में घूमने के लिए सबसे पहली जगह जीरो पॉइंट है, जो घूमने लायक रोमांचक जगहों में से एक है, जंगल से गुजरने का रोमांच और जीरो पॉइंट का नजारा निश्चित रूप से आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां आप हिमालय, केदारनाथ, शिवलिंग, नंदा देवी और त्रिशूल जैसी प्रसिद्ध चोटियों को आराम से देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal 🇮🇳 (@payalchuphal)

बिनसर की यात्रा के दौरान आप कसार देवी मंदिर में भी दर्शन कर सकते है, अल्मोड़ा के एक गांव में स्थित कसार देवी मंदिर की लोकप्रियता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है। यहाँ पर स्वामी विवेकानंद ने 19वीं शताब्दी में ध्यान लगाया था।

आप अपनी ट्रिप के दौरान बिनेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन करना बिलकुल भी न भूलें, यह मंदिर एक आध्यात्मिक वातावरण के लिए स्थापित है जिसे 13वीं शताब्दी में चंद वंश के राजा कल्याण ने बनवाया था।

ये भी पढ़ें: नार्थईस्ट के इस खूबसूरत झील की तस्वीरें देखकर केरल के बैकवॉटर्स को भूल जाएंगे!


बिनसर का निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। यहां से बिनसर की दूरी 105 किमी है। पर्यटकों को काठगोदाम से पहले सरकारी बस या टैक्सी लेनी पड़ती है। काम पर जाने वाले लोगों के लिए यहाँ टैक्सियाँ आसानी से उपलब्ध हैं। अल्मोड़ा से बिनसर की दूरी 35 किमी है। इसके अलावा निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जहां से बिनसर 140 किमी दूर है।

ये भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: सिर्फ 8 हजार रुपये में घूमें मुन्नार! कभी नहीं भूल पाएंगे 3 दिन के इस शानदार रोड ट्रिप को