मुंबई के नजदीक भाग दौड़ वाले जीवन से हटकर लीजिए गांव का मजा, देखें शानदार तस्वीरें
मुंबई ना सिर्फ महाराष्ट्र की राजधानी है बल्कि मायानगरी के कई अनोखे रंग भी है। देश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर मुंबई पर्यटकों के लिए भी बेहद खास है।
कहते है यह शहर कभी सोता नहीं है, रफ्तार के साथ दौड़ते इस शहर का लाइफ स्टाइल भी जुदा है। हालाँकि इस भागती-दौड़ती दौड़ती लाइफस्टाइल में कई बार हम स्ट्रेस से भर जाते है।
ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम मुंबई से करीब स्थित एक ऐसे जगह के बारे में बात करने वाले है जहाँ जाकर आप शहर की लाइफस्टाइल को कुछ पल के लिए टाटा बाए कर गांव वाले जीवन को जी पाएंगे।
जिस जगह के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम है “मॉन्टेरिया विलेज”। यह जगह रायगढ़ जिले के खालापुर में स्थित है। मुंबई और पुणे से यहाँ आप केवल एक से दो घंटे की राइड में पहुंच सकते है।
यह जगह सादगी और आधुनिक जिंदगी की सुविधाओं के बीच सही संतुलन है, जो आपको अपने काम-काज से थोड़ा ब्रेक लेने और अपने तन-मन में नई ऊर्जा जगाने का बेहद शानदार अवसर देता है।
लगभग 36 एकड़ में फैले इस जगह को इस तरह से बनाया गया कि आपको बिलकुल बचपन या यूँ कहें तो गांव के दिन याद आ जायेंगे, यहाँ आकर आपको भारतीय गांव के दैनिक जीवन, संस्कृति, व्यंजन, मनोरंजन, कला और विरासत में शामिल होने का मौका मिलेगा।
इस विलेज में आप तरह तरह के एक्सपीरियंस का मजा ले सकते है, आराम से टहलते हुए गाँव की सैर हो या बगीचे में किसी पेड़ की छाह में बैठने का मजा। आप चाहे तो गौशाला में गायों की सेवा से लेकर यहाँ के खेतों में कुछ काम भी कर सकते है।
मुंबई से इस जगह तक पहुंचना काफी आसान है, इसके लिए आपको कर्जत स्टेशन आना होगा और वहाँ से ऑटो लेकर ‘मोंटेरिआ विलेज’। आप राइड करके मुंबई पुणे हाइवे से शिलफाटा रोड से खालापुर जा सकते है।