मॉनसून में मन मोह लेगा अम्बोली वॉटरफॉल, दोस्तों के साथ कर सकते है घूमने की प्लानिंग

किसी भी वाटरफॉल को देखने के लिए मानसून से बेहतर सीजन क्या ही होगा, यह ऐसा वक्त होता है जब सभी वॉटरफॉल गुलजार हो जाते हैं। बारिश की वजह से वॉटरफॉल में पानी भी बढ़ जाता है और इसे देखने से एक अलग तरह का सुकून मिलता है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत के दक्षिण महाराष्ट्र के एक बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल के बारे में बताने वाले है जिसे अम्बोली वॉटरफॉल कहते है। तो आइए जानते है –

अम्बोली भारत के दक्षिण महाराष्ट्र का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो की 690 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। इस जगह पर काफी फेमस वॉटरफॉल है जो शहर के नाम पर ही है। बारिश के मौसम में इस जगह पर काफी लोग पहुंचते हैं और वॉटरफॉल के खूबसूरत नजारे को देखने का मजा लेते हैं। यहां जाने से पहले आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए।

अम्बोली वॉटरफॉल में करने के लिए चीजें

झरने तक पहुंचने के लिए आपको कंक्रीट की कुछ सीढ़ियों को चढ़ना होगा। यहां जाकर आप आराम से बैठ सकते हैं। कुछ देर आराम कर सकते हैं और शानदार नजारों का मजा ले सकते हैं। चाहें तो अंबोली झरने के साफ पानी में नहा सकते हैं। ये काफी छोटा झरना है इसलिए यहां पर बहुत जल्दी भीड़ हो जाती है, लेकिन फिर भी ये झरने के आनंद और बढ़ा देता है।

ले सकते है लोकल स्नैक्स का मजा

झरने के पास कुछ लोकल विक्रेता के स्टॉल हैं जो लोकल खान परोसते हैं। झरने की सुंदरता को देखते हुए साबूदाना वड़ा, प्याज भाजी और भुने भुट्टे का आनंद ले सकते। इन झोंपड़ियों में मिलने वाली चाय और मैगी नूडल्स को भी लोग बड़े चाव के साथ खाते हैं।

इस तरह से पहुंचे अम्बोली वॉटरफॉल

अम्बोली वॉटरफॉल की यात्रा का सबसे अच्छा समय मानसून के मौसम में होता है क्योंकि इस समय झरने में खूब पानी बहता है। ऐसे में अगस्त के महीने में भी आप इस जगह पर जा सकते हैं।

बस स्टॉप से अम्बोली झरना की दूरी केवल तीन किलोमीटर है ऐसे में आप ऑटो और निजी टैक्सी से वह पहुंच सकते है। सड़क के एक तरफ पार्किंग की भी सुविधा है ऐसे में आप बिना चिंता किए खुद के निजी वाहन से भी पहुंच सकते है।

देखें वीडियो