पश्चिमी घाट की असली खूबसूरती, मालशेज घाट की तस्वीरें मन्त्र मुग्ध कर देगी
आसमान से गिरती रिमझिम फुहार और चारों तरफ एकदम हरियाली। कुछ ऐसा ही नजारा रहता है पुणे शहर से कुछ ही दूरी पर बसे मालशेज घाट की। यह जगह तनाव और थकान दूर भेजने के लिए किसी दवा से कम नहीं है।
वैसे तो मालशेज घाट हर मौसम में पर्यटकों को लुभाता है लेकिन मॉनसून में इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यहां पहाड़ से जंगल और वादियों का बेहद रमणीय नजारा दिखता है। आस-पास कई झरने गिरते दिखेंगे।

पश्चिमी घाट की गोद में बैठा मालशेज घाट अपनी हरियाली और प्राकृतिक परिवेश से सैलानियों को आने पर विवश कर देती है। बारिश के दिनों में यहां का मौसम इतना निराला होता है कि प्रवासी पक्षी फ्लेमिंगो भी इस जगह पर सुंदर स्थलों से अपना डेरा डालने के लिए आते हैं।
View this post on Instagram
मालशेज घाट में घूमने के लिए सबसे अधिक कोई जगह प्रसिद्ध है तो उस जगह का नाम है मालशेज वाटरफॉल। मॉनसून के दौरान यहां के झरनों की सुंदरता और हरियाली इतनी बढ़ जाती है कि टूरिस्ट्स की नजरें उन्हें निहारती ही रह जाती हैं।
View this post on Instagram
कई बार मानसून में इस वाटरफॉल का पानी सड़कों पर भी आ जाती है। एक तरह से किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए यह जगह बेहद ही खास हो सकती है। यहां आप फैमली, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

मालशेज घाट अपने नजदीकी एयरपोर्ट मुम्बई 154 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यदि आप रेल के जरिए मालशेज आना चाहते हैं तो कल्याण पहुंच सकते हैं। कल्याण से यहां के लिए राज्य परिवहन की बसें चलती हैं। इस तरह की बसें कर्जत और पुणे से भी ली जा सकती हैं।